Gujarat Exclusive > देश-विदेश > चीन से जारी तनाव के बीच वायुसेना प्रमुख का बड़ा बयान, भारत दोनों मोर्चे पर युद्ध के लिए तैयार

चीन से जारी तनाव के बीच वायुसेना प्रमुख का बड़ा बयान, भारत दोनों मोर्चे पर युद्ध के लिए तैयार

0
487
  • वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने चीन को दिया कड़ा संदेश
  • भारत संघर्षपूर्ण हालात और युद्ध दोनों के लिए तैयार
  • राफेल के आने से वायुसेना की बढ़ी ताकत
  • सवाल ही नहीं उठता कि हम अपने दुश्मन को कमतर आंक रहे हैं

इसी साल जून में लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के कायराना हमले में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. इस मामले के बाद चीन और भारत के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई.

बीते कुछ दिनों से चीन भारतीय सीमा पर घुसपैठ करने की कोशिश करता है. लेकिन एलएसी पर तैनात जवान चीन को उसी की भाषा में जवाब देकर चीन के घुसपैठ करने की कोशिश पर पानी फेर रहे हैं.

इस बीच वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने बड़ा बयान दिया है.

भारत दोनों मोर्चे पर युद्ध के लिए तैयार

वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने कहा भारत दोनों मोर्चे पर युद्ध और किसी भी संघर्षपूर्ण हालात से निपटने के लिए तैयार है.

वायुसेना प्रमुख के इस बड़े बयान से यह साफ हो गया है कि चीन और पाकिस्तान की ओर से तनाव की स्थिति और किसी भी संघर्षपूर्ण हालात से निपटने के लिए भारत पूरी तरह से मुस्तैद है.

यह भी पढ़ें: भीम आर्मी के 400 कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज, चीफ चंद्रशेखर का नाम भी शामिल

सवाल ही नहीं उठता कि हम अपने दुश्मन को कमतर आंक रहे हैं

आरकेएस भदौरिया ने कहा कि हम आसपास के इलाकों में उत्पन्न होने वाले गतिरोध से भारत निपटने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि हमने सभी प्रासंगिक इलाकों में तैनाती पहले से कर रखी है.

यह सवाल ही नहीं उठता कि हम अपने दुश्मन को कमतर आंक रहे हैं. उन्होंने कहा कि आप विश्वास रखें. वायुसेना किसी भी चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है.

हम सर्वश्रेष्ठ है इसलिए चीन हमसे बीस नहीं हो सकता.

राफेल के आने से वायुसेना की ताकत बढ़ी

इस मौके पर वायुसेना चीफ आरकेएस भदौरिया ने कहा राफेल के आने से वायुसेना की ताकत बढ़ी है. इससे हम त्वरित और ठोस कार्रवाई करने में सक्षम होंगे.

उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि अगले 3 साल में हम राफेल और एलसीए मार्क 1 स्क्वाड्रन को पूरी ताकत के साथ चालू करेंगे.

इसके अलावा भी वायुसेना के बेड़े में अन्य हथियारों को भी शामिल किया जाएगा जिससे सेना की ताकत बढ़ेगी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rjd-candidates-news/