Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कम हो गए कोरोना के मामले, टेस्टिंग की गति भी पड़ी धीमी

गुजरात में कम हो गए कोरोना के मामले, टेस्टिंग की गति भी पड़ी धीमी

0
1004

गुजरात में कोरोना वायरस (Gujarat Covid-19) के संक्रमण की स्थिति का अंदाजा लगा पाना थोड़ा मुश्किल काम नजर आ रहा है. राज्य के विभिन्न जिलों में लोग समान्य जीवन की तरह व्यवहार कर रहे हैं. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे जरूरी कदमों को ताक पर रखा जा रहा है. ऐसे में संक्रमण का सही अंदाजा लगा पाना मुश्किल काम नजर आ रहा है. वहीं एक समय में कोरोना टेस्टिंग (Covid-19 Test) को लेकर अपनी पीठ थपथपाने वाली राज्य सरकार द्वारा की जाने वाली कोरोना टेस्टिंग (Covid-19 Test) में भी कमी आई है.

पिछले हफ्ते तक हर दिन करीब 70 हजार के आस-पास कोरोना टेस्ट (Covid-19 Test) हो रहे थे लेकिन अब यह संख्या 50 हजार के करीब पहुंच गई है. गुजरात में आज 51,385 कोरोना टेस्ट (Covid-19 Test) किए गए जो कि पिछले हफ्ते के आंकड़े से बहुत कम है. ये स्थिति तब है जबकि तमाम जिलों में नगर निगम मुफ्त में शिविर लगाकर कोरोना टेस्ट (Covid-19 Test) कर रहे हैं. फिलहाल राज्य में अब तक 48,06,040 कोरोना टेस्ट (Covid-19 Test) हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: गुजरात: हाथरस गैंगरेप के विरोध में कांग्रेस की प्रतिकार रैली, हिरासत में कई नेता

क्या है ताजा मामलों की स्थिति

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में आज कोरोना के 1311 नए मामले मिले. वहीं बीते 24 घंटे में राज्य में 9 और लोगों की मौत हो गई जिससे मौत का कुल आंकड़ा 3531 तक पहुंच गया है. मौजूदा समय में राज्य में 16,485 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1,26,657 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.

कुल सक्रिय मामलों में से 86 मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि 16,399 लोगों की हालत स्थिर है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,46,673 हो गई है. आज गुजरात में कुल 1414 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. इसके साथ ही राज्य में रिकवरी रेट 86.35 प्रतिशत तक पहुंच गई है.

जिलों की स्थिति

गुजरात में ताजा मामलों में जिला स्तर पर बात करें तो सूरत कॉर्पोरेशन में 181, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 173, राजकोट कॉर्पोरेशन में 86, वड़ोदरा कॉर्पोरेशन में 80, जामनगर कॉर्पोरेशन में 65 और मेहसाणा में 53 नए मामले दर्ज किए गए.

वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना ने गुजरात में 9 और लोगों की मौत हो गई. इसमें से अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 3, सूरत कॉर्पोरेशन में 2 जबकि अहमदाबाद, मेहसाणा, सूरत और वडोदरा कॉर्पोरेशन में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें