- 8 विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज से आचार संहिता लागू
- 18 लाख से ज्यादा वोटर उम्मीदवारों के भाग्य का करेंगे फैसला
- 3024 मतदान केंद्र पर होगा मतदान
- सुबह सात बजे से लेकर शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग
गांधीनगर: गुजरात विधानसभा की 8 सीटों पर 3 नवम्बर को उपचुनाव होगा. भाजपा और कांग्रेस चुनावी मैदान में कामयाबी हासिल करने के लिए तैयारियों में जुट गई हैं.
वहीं चुनाव आयोग भी चुनाव को सफल बनाने के लिए तैयारों को आखरी रूप दे रही है. आगामी उपचुनाव को लेकर आज चुनाव आयुक्त ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर जानकारी देते हुए कहा,
“मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. 8 सीटों पर 18 लाख 74 हजार 951 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.
मतदाओं के लिए 3024 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि आज से आचार संहिता लागू हो गई है. ”
18 लाख वोटर उम्मीदवारों के भाग्य का करेंगे फैसला
उल्लेखनीय है कि 8 विधासनभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. 3 नवंबर को सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे.
आज से उम्मीदवार अपना पर्चा भर सकेंगे. 16 अक्टूबर को फॉर्म भरने की आखिरी तारीख है. जबकि 19 अक्टूबर फॉर्म वापस लेने की आखिरी तारीख है.
3 नवंबर को मतदान होगा और 10 तारीख को मतगणना होगा.
यह भी पढ़ें: जुर्माने की रकम से गुजरात की सरकारी तिजोरी मालामाल
चुनाव आयोग की घोषणा
- आज से 16 तारीख तक भरे जाएंगे फॉर्म
- 19 को फॉर्म का सत्यापन
- शनिवार और रविवार सार्वजनिक अवकाश पर फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा
- फॉर्म भरते समय उम्मीदवार के साथ सिर्फ 2 लोग साथ रह सकते हैं
- 8 सीटों पर 18 लाख 74 हजार 951 मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे
- 3024 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा
- मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक
- 5 लोग डोर टू डोर अभियान में शामिल हो सकते हैं
- रोड शो में 5 वाहन की अनुमति दी जाएगी
राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के आठ विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था. जिसमें अबडासा से प्रद्युम्नसिंह जाडेजा, मोरबी से ब्रिजेश मेरजा, करजण से अक्षय पटेल, गढ्डा से प्रवीण मारु, धारी से जे.वी. काकडिया, कपराडा से जीतु चौधरी, डांग से मंगल गावित और लिंबडी से सोमा पटेल का नाम शामिल है.
कांग्रेस जहां इन सीटों को एक बार फिर जीतने के लिए पूरी ताकत लगा रही है. वहीं भाजपा भी इन सीटों पर कामयाबी हासिल करने के लिए रणनीति बना रही है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mp-abhay-bhardwaj-news/