Gujarat Exclusive > IPL 2020 > लय में लौटते ही डेविड वार्नर ने बना डाला बड़ा रिकॉर्ड, विराट-रैना पीछे छूटे

लय में लौटते ही डेविड वार्नर ने बना डाला बड़ा रिकॉर्ड, विराट-रैना पीछे छूटे

0
535

आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. उस मुकाबले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर (David Warner) ने आईपीएल 2020 में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया.

40 गेंदों पर अपनी 52 रनों की पारी खेलने के साथ वार्नर (David Warner) आईपीएल इतिहास के इकलौते ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम 50 बार फिफ्टी प्लस का स्कोर करने का रिकॉर्ड है. वार्नर ने आईपीएल में चार शतक भी लगाए हैं. वार्नर आईपीएल के 132 मैचों में 17 बार नाबाद रहते हुए अब तक 4933 रन बना चुके हैं. उनका औसत 42.89 का है और स्ट्राइक रेट 141.46 है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के दबंगों के सामने रॉयल्स को बिखेरनी होगी चमक, दोनों का मुकाबला आज

विराट दूसरे स्थान पर

वार्नर (David Warner) ने अपनी पारी के दौरान आईपीएल करियर में 4900 रन भी पूरे किए. उन्होंने ने अपने आईपीएल करियर का 46 वां अर्धशतक जमाया. सर्वाधिक बार 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं. कोहली ने आईपीएल में अबतक 42 बार 50 प्लस का स्कार करने में सफल रहे हैं. इसके लिए कोहली ने 182 मैच खेले हैं. कोहली आईपीएल की हर 4.33 पारी में 50 या उससे ज्यादा का स्कोर करते हैं.

रैना भी लिस्ट में शुमार

सुरेश रैना और रोहित शर्मा ने अबतक आईपीएल में 39 बार 50 प्लस का स्कोर करने का कमाल कर पाएं हैं. रैना हर 4.94 पारी तो रोहित हर 4.97 पारी में फिफ्टी जमाते हैं. इसके अलावा एबी डिविलियर्स ने 38 बार तो वहीं शिखर धवन ने 37 बार आईपीएल में 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली है.

मालूम हो कि गुरुवार को आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 69 रनों के बड़े अंतर से रहा दिया जहां वार्नर (David Warner) के अर्धशतक के  अलावा जॉनी बेयरस्टो ने भी 97 रनों की जोरदार पारी खेली.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें