Gujarat Exclusive > गुजरात > लिंबडी विधानसभा सीट सुर्खियों में, उपचुनाव में 100 से ज्यादा शिक्षित बेरोजगारों ने भरा फॉर्म

लिंबडी विधानसभा सीट सुर्खियों में, उपचुनाव में 100 से ज्यादा शिक्षित बेरोजगारों ने भरा फॉर्म

0
524
  • गुजरात विधानसभा का उपचुनाव दिन प्रतिदिन बनता जा रहा है रोचक
  • लिंबडी विधानसभा सीट को लेकर राजनीतिक दल की चुनौतियां बढ़ी
  • 100 से ज्यादा शिक्षित बेरोजगार उम्मीदवारों ने भरा फॉर्म
  • LRD आंदोलनकारियों का नया प्रयोग

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ने तैयारी शुरू कर दी है. भाजपा ने राज्य की आठ में से सात सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा भी कर चुकी है.

लेकिन कांग्रेस अभी भी उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा-विचारणा कर रही है. भाजपा ने अभी तक लिंबडी विधानसभा सीट से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.

जहां एक तरफ राजनीतिक दल के लोग अपने उम्मीदवारों ने नाम का ऐलान नहीं किया वहीं जानकारी सामने आ रही है कि इस सीट से रिकॉर्डतोड़ उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है.

जिसके बाद यह विधानसभा सीट सुर्खियों में आ गई है.

उपचुनाव में 100 से ज्यादा शिक्षित बेरोजगारों ने भरा फॉर्म

LRD आंदोलनकारियों ने इस नए प्रयोग को अंजाम दिया है. दिनेश बांभाणिया के नेतृत्व में 100 से अधिक शिक्षित बेरोजगारों ने फॉर्म भरा है. आज सुबह से ही फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों की कतार लगी हुई थी.

रिकॉर्ड तोड़ उम्मीदवारी फॉर्म भरने की वजह से राजनीति गलियारे में हड़कंप मच गया है. अभी तक भाजपा की पेंच इस सीट को लेकर फंसी हुई नजर आ रही थी.

रिकॉर्ड तोड़ उम्मीदवारी फॉर्म भरने के बाद भाजपा-कांग्रेस दोनों के लिए चुनौतियां बढ़ गई है.

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में ट्यूशन क्लास खोलने की मांग को लेकर विरोध प्रर्दशन

उल्लेखनीय है कि भाजपा लींबडी को छोड़कर सात अन्य सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है.

डांग विधानसभा सीट – विजय पटेल
मोरबी विधानसभा सीट – ब्रिजेश मेरजा
धारी विधानसभा सीट- जे.वी काकडिया
अबडासा विधानसभा सीट – प्रद्युम्न सिंह जाडेजा
कपराडा विधानसभा सीट – जीतू चौधरी
करजण विधानसभा सीट – अक्षय पटेल
गढडा विधानसभा सीट- आत्माराम परमार
जबकि लिंबडी सीट को लेकर अभी तक उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया गया है.

विधानसभा उपचुनाव को लेकर संभावित कांग्रेस उम्मीदवारों की एक सूची
अबडासा- शांतिलाल संघाणी
करजण- जगदीश पटेल
लिंबडी- जयराम मेणिया
मोरबी- जयंतीलाल पटेल
गढ़डा- मोहनभाई सोलंकी
कपराडा- हरीशभाई पटेल
डांग- चंद्रभाई गामित
धारी- सुरेश कोटडिया

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-good-news/