Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात उपचुनाव: लिंबडी सीट से सोमा पटेल का कटा पत्ता, अंधकारमय राजनीतिक भविष्य

गुजरात उपचुनाव: लिंबडी सीट से सोमा पटेल का कटा पत्ता, अंधकारमय राजनीतिक भविष्य

0
1249
  • रोचका हुआ गुजरात विधानसभा का उपचुनाव
  • लिंबडी विधानसभा सीट से सोमा पटेल का कटा पत्ता
  • किरीट सिंह राणा ने शुरू किया चुनावी प्रचार

गांधीनगर: गुजरात विधानसभा उपचुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य दल मतदाताओं को लुभाने की तैयारी शुरू कर दी है.

इस बीच भाजपा ने कुल 8 सीटों में से लिंबडी को छोड़कर सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है.

लेकिन यहां से एक साथ 100 से ज्यादा शिक्षित बेरोजगारों के उम्मीदवारी दर्ज कराने की वजह से एक नया मोड़ आ गया है.

इन उम्मीदवारों को भाजपा ने दिया टिकट

भाजपा कांग्रेस के साथ बगावत करने वाले 5 पूर्व विधायकों को टिकट दे चुकी है. डांग विधानसभा सीट – विजय पटेल, मोरबी विधानसभा सीट – ब्रिजेश मेरजा, धारी विधानसभा सीट- जे.वी काकडिया, अबडासा विधानसभा सीट – प्रद्युम्न सिंह जाडेजा, कपराडा विधानसभा सीट – जीतू चौधरी, करजण विधानसभा सीट – अक्षय पटेल.

गढडा विधानसभा सीट- आत्माराम परमार को चुनावी मैदान में उतारा गया है. लेकिन अभी तक लिंबडी सीट को लेकर उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया गया है.

लिंबडी सीट से सोमा पटेल का कटा पत्ता

मिल रही जानकारी के अनुसार लिंबडी सीट से सोमागांडा पटेल के नाम पर चर्चा चल रही थी. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि इस सीट से सोमा पटेल का पत्ता कट हो चुका है.

इस सीट से भाजपा किरीटसिंह राणा को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है. किरीट सिंह राणा वोट मांगने के लिए डोर-टू-डोर अभियान भी शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें: लिंबडी विधानसभा सीट सुर्खियों में, उपचुनाव में 100 से ज्यादा शिक्षित बेरोजगारों ने भरा फॉर्म

सोमा पटेल इस बात पर अड़े थे कि जो भी पार्टी उन्हे चुनावी मैदान में उतारेगी वह उसके साथ चले जाएंगे. राज्यसभा चुनाव से पहले सोमा पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था.

ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि वह भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं और पार्टी उन्हे कांग्रेस के साथ बगावत करने का तोहफा उम्मीदवार बनाकर दे सकती है.

लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिसके बाद सोमा पटेल का राजनीतिक भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है.

लिंबडी विधानसभा सीट भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए अहम माना जा रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेसी उम्मीदवार सोमा पटेल ने भाजपा उम्मीदवार किरीट सिंह राणा को हरा दिया था.

राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले सोमा पटेल ने विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन वह आधिकारिक तौर पर अभी तक किसी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-good-news/