गुजरात में कोरोना (Gujarat Corona) के नए मामलों में कमी दर्ज की जा रही है लेकिन राज्य के दो जिलों में स्थिति अभी भी खराब है. डायमंड सिटी सूरत और अहमदाबाद में कोरोना के नए मामलों और मरने वालों की स्थिति जस की तस बनी हुई है. इन दोनों जिलों में रोजाना 200 के करीब नए मामले सामने आ रहे हैं और मरने वालों की संख्या भी दूसरे जिलों से ज्यादा है.
गुजरात में आज कोरोना वायरस (Gujarat Corona) के 1185 नए मामले सामने आए. इसमें से सूरत कॉर्पोरेशन में सर्वाधिक 176 मामले देखने को मिले. वहीं अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 168, वड़ोदरा कॉर्पोरेशन में 77, राजकोट कॉर्पोरेशन में 75, सूरत में 73, जामनगर कॉर्पोरेशन में 59, वड़ोदरा में 42, राजकोट में 34, मेहसाणा में 33, कच्छ में 31, भरूच में 28, अमरेली में 24 और गांधीनगर कॉर्पोरेशन में 24 नए मामले सामने आए. इस तरह से राज्य में कोरोना (Gujarat Corona) संक्रमितों की कुल संख्या 1,56,283 हो गई है.
यह भी पढ़ें: पर्पल कैप की दौड़ में कैगिसो रबाडा निकले बहुत आगे, आर्चर और बुमराह के पास मौका
11 और लोगों की गई जान
वहीं गुजरात में आज कोरोना (Gujarat Corona) ने 11 और लोगों की जान ले ली जिससे प्रदेश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 3609 तक पहुंच गई है. आज राज्य में जिन 11 लोगों की मौत हुई उनमें अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में सर्वाधिक 3, सूरत कॉर्पोरेशन में 2 जबकि अहमदाबाद, गांधीनगर, महिसागर, पाटन, तापी और वडोदरा कॉर्पोरेशन में एक-एक शामिल थे.
सक्रिय मामलों की स्थिति
वहीं राज्य में सक्रिय मामलों की ताजा स्थिति की बात करें तो वर्तमान में राज्य में 14,804 सक्रिय मामले हैं. वहीं 1,37,870 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं जिसमें से आज 1329 मरीज ठीक हुए. राज्य में 86 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. वहीं 14,718 लोगों की हालत स्थिर है.
गुजरात के विभिन्न जिलों में आज 51,215 कोरोना टेस्ट किए गए. इसके साथ राज्य में अब तक 52,16,885 टेस्ट किए गए हैं. वहीं राज्य में रिकवरी रेट 88.22 प्रतिशत है.