Gujarat Exclusive > गुजरात > बनासकांठा हत्याकांड की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी, आरोपी को मिलेगी कड़ी सजा: प्रदीप सिंह

बनासकांठा हत्याकांड की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी, आरोपी को मिलेगी कड़ी सजा: प्रदीप सिंह

0
1093
  • गांधीनगर की करई पुलिस अकादमी में आयोजित की गई परेड
  • गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि
  • बलात्कारियों को फांसी की सजा देने के लिए प्रतिबद्ध है सरकार: जाडेजा

अहमदाबाद: गांधीनगर की करई पुलिस अकादमी में गृह मंत्री और राज्य पुलिस प्रमुख की अध्यक्षता में परेड आयोजित की गई.

पुलिस शहादत के दिन की याद में मनाए गए परेड में प्रदीप सिंह जाडेजा ने हिस्सा लेकर शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी.

इस मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए जाडेजा ने बनासकांठा में एक बहरी और गूंगी लड़की की हत्या के मामले को लेकर कहा कि “इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा.

राज्य सरकार इस संबंध में एक विशेष पीपी भी नियुक्त करेगी. ”

चचेरे भाई ने की थी बेरहमी से हत्या

गौरतलब है कि बीते दिनों डिसा में एक बहरी और गूंगे किशोरी की उसके चचेरे भाई ने बेरहमी से हत्या कर दी थी. उसके सिर को उसके धड़ से अलग कर झाड़ी में फेंक दिया गया था.

इस मामले को लेकर गृह राज्य मंत्री ने कहा, “सरकार बलात्कार के मामले को सख्ती से निपटने की तैयारी कर रही है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बलात्कार के मामले में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की हर 15 दिनों में समीक्षा की जाती है. सरकार बलात्कार के मामले में दोषियों को फांसी देने के लिए प्रतिबद्ध है.”

बलात्कारियों को फांसी की सजा देने के लिए प्रतिबद्ध है सरकार: जाडेजा

उल्लेखनीय है कि डिसा में बहरी और गूंगी नाबालिग की हत्या के मामले को लेकर स्थानिक विधायक शशिकांत पंड्या के नेतृत्व में गृह मंत्री के सामने पेश किया गया था.

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रदीप सिंह जाडेजा ने एक बैठक बुलाई थी. मामला सामने आने के बाद डिसा के लोग मांग कर रहे हैं कि आरोपी को सख्त सजा मिले और मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाए.

इस मामले की जांच के लिए विशेष टीम के गठन की भी मांग की गई थी. इन मांगों को गृह राज्य मंत्री ने स्वीकार कर लिया और आश्वासन दिया कि आरोपियों को कड़ी सजा दी जाएगी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-private-parts-news/