Gujarat Exclusive > देश-विदेश > संजय राउत ने महाराष्ट्र में CBI की नो एंट्री को ठहराया जायज, कहा भूल गई है अपनी भूमिका

संजय राउत ने महाराष्ट्र में CBI की नो एंट्री को ठहराया जायज, कहा भूल गई है अपनी भूमिका

0
677
  • महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने लिया बड़ा फैसला
  • सरकार के फैसले को संजय राउत ने ठहराया सही
  • सीबीआई पर हमला बोलते हुए राउत ने कहा भूल गई है अपनी भूमिका

महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने राज्य मामलों की जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो को दी गई “सामान्य सहमति” वापस ले लिया है.

जिसके बाद अब जांच एजेंसी को किसी भी मामले में जांच शुरू करने से पहले राज्य सरकार की अनुमति लेनी पड़ेगी.

उद्धव ठाकरे सरकार के इस फैसले को राज्यसभा सांसद और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने सही ठहराया है. इतना ही नहीं उन्होंने सीबीआई पर हमला बोलते हुए कहा कि वह अपनी भूमिका भूल गई है.

संजय राउत ने सरकार के फैसले ठहराया जायज

न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए राउत ने कहा “मुंबई या महाराष्ट्र पुलिस ने किसी विषय पर जांच शुरू की, किसी और राज्य में FIR दाखिल की जाती है वहां से केस CBI को जाता है और CBI महाराष्ट्र में आ जाती है.

अब ये नहीं चलेगा, महाराष्ट्र और मुंबई पुलिस का अपना एक अधिकार है जो संविधान ने दिया है.”

 

राउत ने सीबीआई पर अपनी भूमिका भूलने का लगाया आरोप

इतना ही नहीं उन्होंने सीबीआई पर हमला बोलते हुए कहा कि सीबीआई का अपना वजूद था लेकिन वह अब अपनी भूमिका भूल गई है और छोटे-मोटे मामलों में भी घुसने लगी है.

“CBI छोटे-छोटे मामलों में भी घुसने लगी. CBI का अपना एक वजूद है. महाराष्ट्र जैसे राज्य में अगर कोई राष्ट्रीय कारण है तो CBI को जांच करने का अधिकार है.”

गौरतलब है कि टीआरपी घोटाले को लेकर एक विज्ञापन कंपनी के प्रमोटर द्वारा शिकायत पर लखनऊ के हजरतगंज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था. यूपी सरकार ने इस मामले की जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया है.

TRP का कथित घोटाला तब सामने आया जब रेटिंग एजेंसी ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

जिसमें आरोप लगाया गया कि कुछ चैनल विज्ञापनदाताओं को लुभाने के लिए TRP रेटिंग्स को धोखा दे रहे हैं. इतना ही नहीं सुशांत मामले को लेकर बिहार और मुंबई पुलिस आमने-सामने आ गई थी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/maharashtra-cbi-no-entry-news/