Gujarat Exclusive > राजनीति > NCP में शामिल हुए एकनाथ खडसे, बीते दिनों भाजपा से दिया था इस्तीफा

NCP में शामिल हुए एकनाथ खडसे, बीते दिनों भाजपा से दिया था इस्तीफा

0
623
  • शरद पवार के मौजूदगी में एनसीपी में शामिल हुए खडसे
  • देवेंद्र फडणवीस पर गंदी सियासत करने का लगाया आरोप
  • भाजपा से बीते कुछ दिनों से खडसे चल रहे थे नाराज

महाराष्ट्र में बीजेपी के लिए जमीन तैयार करने वाले वरिष्ठ नेता एकनाथ खड़से ने आज एनसीपी में शामिल हो गए. पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के मौजूदगी में वह पार्टी में शामिल हुए.

पिछले कुछ दिनों से भाजपा का उनका रिश्ता अच्छा नहीं था इसलिए उन्होंने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.

उन्होंने जिस दिन इस्तीफा दिया था उसी दिन से अटकलें तेज हो गई थी कि वह एनसीपी ज्वॉइन कर रहे हैं.

देवेंद्र फडणवीस पर खडसे ने बोला हमला

एनसीपी में शामिल होने के बाद उन्होंने एक बार फिर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मैने अपने 40 साल के राजनीतिक जीवन में कभी पीछे से वार नहीं किया.

हमेशा अपनी बात को लोगों के सामने खुलकर रखा लेकिन कुछ लोग गंदी सियासत कर रहे हैं और महिलाओं का सहारा लेकर वार करते हैं.

उन्होंने फडणवीस का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनका इशारा साफ था.

इस दौरान उन्होंने कहा कि जितनी मेहनत में भाजपा के लिए कर रहा था उतनी मेहनत अब एनसीपी के लिए करुंगा और इसका परिणाम जल्द हमारे सामने होगा.

पार्टी से खडसे चल रहे थे नाराज

एकनाथ खडसे का नाम महाराष्ट्र में भाजपा के लिए जमीन तैयार करने वाले गिने-चुने नेताओं में शामिल है. लेकिन वह लंबे समय से पार्टी से नाराज चल रहे थे.

उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि खडसे के मुताबिक पार्टी में रहने का अब कोई औचित्य नहीं है. खड़से के समर्थक मान रहे हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की वजह से खडसे को साइड लाइन किया जा रहा है.

इसी वजह से वह नाराज चल रहे थे.

फडणवीस सरकार में रहते हुए उनके ऊपर 2015 में भ्रष्टाचार का आरोप लगा था. जिसके बाद एकनाथ खडसे ने इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद से ही खडसे का राजनीतिक करियर ढलान पर था.

उन्होंने 2019 के विधानसभा चुनाव में टिकट मांगा था. लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था. जिसके बाद उन्होंने देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ बगावती सुर अपना लिया था.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-bihar-election-news/