Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 1 लाख 66 हजार से ज्यादा मामले, 89% के ऊपर रिकवरी रेट

गुजरात में कोरोना के 1 लाख 66 हजार से ज्यादा मामले, 89% के ऊपर रिकवरी रेट

0
1068

गुजरात में कोरोना वायरस (Gujarat Covid-19) का आतंक धीरे-धीरे थमता नजर आ रहा है. हालांकि कुल मामलों की संख्या 1 लाख 66 हजार को पार कर गई है लेकिन राहत की बात ये है कि 89 फीसदी से ज्यादा मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़े के मुताबिक, बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस (Gujarat Covid-19) के 1021 नए मामले सामने आए. वहीं इस दौरान राज्य में 6 और लोगों की मौत हो गई. राज्य में संक्रमित (Gujarat Covid-19) लोगों की कुल संख्या 1,66,254 हो गई है. वहीं अब तक कोरोना से कुल 3682 लोगों की मौत हो चुकी है.

14 हजार से कम सक्रिय मामले

गुजरात में मौजूदा समय में 13,987 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1,48,585 लोग कोरोना को मात देने में सफल हुए हैं. कुल सक्रिय मामलों में से राज्य में वेंटिलेटर पर 71 मरीज हैं. वहीं 13,916 संक्रमित लोगों की हालत स्थिर बनी हुई. लगातार दूसरे दिन, राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 14,000 से कम दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: चक्रवर्ती के चक्कर में फंसे दिल्ली के दबंग, केकेआर की छठी जीत

वहीं आज राज्य में कुल 1,013 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो बीते 24 घंटे में 52,980 कोरोना टेस्ट किए गए. इसके साथ, राज्य में अब तक 56,91,372 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. राज्य में रिकवरी रेट की बात करें तो वह 89.03 प्रतिशत पहुंच चुकी है.

मृत्यु का आंकड़ा पहुंचा रहा राहत

गुजरात में कोरोना (Gujarat Covid-19) से होने वाली मौतों का आंकड़ा थोड़ी राहत पहुंचा रहा है. देश के ज्यादातर राज्यों में रोजाना होने वाली मौतों के आंकड़े के मामले में गुजरात की स्थिति बेहतर है. आज राज्य में कोरोना (Gujarat Covid-19) के कारण 6 लोगों ने जान गंवाई. इनमें से अहमदाबाद कॉर्पोरेशन और सूरत कॉर्पोरेशन में 2-2 मौतें देखने को मिली. वहीं गांधीनगर और सूरत में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई.

वहीं ताजा मामलों की बात करें तो बीते 24 घंटे में सूरत कॉर्पोरेशन में 168, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 164, वड़ोदरा कॉर्पोरेशन में 75, सूरत में 69i, राजकोट कॉर्पोरेशन में 67, वड़ोदरा में 42, राजकोट में 36 और जामनगर कॉर्पोरेशन में 35 नए मामले दर्ज किए गए.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें