आईपीएल 2020 (IPL 2020) के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) पहली टीम बन गई है. बुधवार रात अबु धाबी में खेले गए मैच में मुंबई ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 5 विकेट से मात देकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की.
मुंबई (Mumbai Indians) ने 19.1 ओवरों में 5 विकेट पर 166 रन बनाए और जीत लक्ष्य (165 रन) हासिल कर लिया. मुंबई (Mumbai Indians) की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्होंने नाबाद 79 रनों की जोरदार पारी खेली. सूर्यकुमार ने 43 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के जड़े. इससे पहले मुंबई ने बेंगलुरु को जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी (4-1-14-3) की बदौलत 164/6 के स्कोर पर रोक दिया था.
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद पुलिस ने किया अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार
मुंबई (Mumbai Indians) की यह सीजन की आठवीं जीत रही. इस जीत के बाद मुंबई 12 मैचों में 16 अंक लेकर शीर्ष पर है, जबकि आरसीबी इतने ही मैचों में 14 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. दिल्ली कैपिटल्स के 12 मैचों में 14 अंक हैं, लेकिन वह नेट रन रेट के आधार पर तीसरे स्थान पर है. किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के 12 मैचों में 12 अंक हैं. वहीं आरसीबी की यह पांचवीं हार रही और 12 मैचों में उसके 14 अंक हैं.
बुमराह ने रचा इतिहास
आरसीबी (RCB) के खिलाफ मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कमाल किया. बुमराह ने आईपीएल करियर में 5 बार एक ओवर में विकेट लेने का कमाल कर दिखाया. उन्होंने आरसीबी के खिलाफ मैच में जैसे ही विराट कोहली (Virat kohli) को आउट किया वैसे ही उन्होंने आईपीएल करियर में 100 (IPL) विकेट भी पूरे लिए. बुमराह भारत के इकलौते ऐसे तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में 100 विकेट और टी-20 क्रिकेट में 200 विकेट लेने में सफल रहे हैं.