पुलवामा हमले (Pulwama Attack) के पीछे भारत ने पाकिस्तान का हाथ बताया था लेकिन इमरान सरकार ने उसे खारिज कर दिया था. इमरान खान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी ने माना है कि पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए हमले (Pulwama Attack) में पाकिस्तान का हाथ था.
फवाद चौधरी ने कहा कि पुलवामा हमला (Pulwama Attack) पाकिस्तान की कामयाबी है. फवाद चौधरी ने पुलवामा हमले का श्रेय इमरान खान और उनकी पार्टी PTI को दिया.
40 जवान हुए थे शहीद
मालूम हो कि पिछले साल 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर विस्फोटकों से भरी गाड़ी के जरिए आतंकी हमला (Pulwama Attack) किया गया था और इस हमले में देश के 40 जवान शहीद हो गए थे. जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने आईईडी से भरी कार को सेना के काफिले से टक्कर मार दी थी.
यह भी पढ़ें: फ्रांस के नीस शहर में 3 लोगों की निर्मम हत्या, हमलावर ने महिला का गला रेता
मालूम हो कि फवाद चौधरी अपने बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं. वो आए दिन भारत को धमकी देते रहते हैं और अपना मजाक उड़वाते हैं. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद वो भारत को कई बार युद्ध की धमकी दे चुके हैं. फवाद ने भारत को परमाणु युद्ध की भी धमकी दी थी.
भारत ने किया था सर्जिकल स्ट्राइक
भारतीय जवानों पर हुए पुलवामा हमले (Pulwama Attack) के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया था. भारतीय वायु सेना के विमानों ने 26 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र के बालाकोट में स्थित जैश ए मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया था.
उसके बाद भारतीय वायु सेना के 37 वर्षीय अधिकारी अभिनंदन वर्धमान को 27 फरवरी को पाकिस्तानी सेना ने बंदी बना लिया था जब पाकिस्तानी विमानों के साथ हुई हवाई जंग में वर्धमान के मिग-21 बाइसन विमान को मार गिराया गया था. उस दौरान वर्धमान का विमान गिरने से पहले उन्होंने पाकिस्तान के एक एफ-16 विमान को मार गिराया था. पाकिस्तान ने उन्हें एक मार्च को भारत को सौंपा था.