गुजरात में कोरोना के मामले (Gujarat Covid-19 Case) लगातार सामने आ रहे हैं. बेशक पिछले कुछ हफ्तों से नए मामलों (Gujarat Covid-19 Case) की संख्या में कमी आ रही हो लेकिन अब भी संक्रमितों की संख्या 1 लाख 72 हजार से ज्यादा है. राज्य में आज कोरोना वायरस के 969 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,72,009 हो गई है.
वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण राज्य में 6 और लोगों की मौत हो गई. राज्य में कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 3714 तक पहुंच गया है. हालांकि अच्छी बात ये है कि अब गुजरात में कोरोना से रिकवरी रेट 90 फीसदी के पार पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की सहूलियत के लिए अहमदाबाद में रिवरफ्रंट के पास स्पीड ब्रेकर को हटाया गया
9 फीसदी के पार रिकवरी रेट
हालांकि राहत की बात ये है कि सक्रिय मामले (Gujarat Covid-19 Case) लगातार कम हो रहे हैं. राज्य में वर्तमान में 13,190 सक्रिय मामले (Gujarat Covid-19 Case) हैं, जबकि अब तक 1,55,105 लोग कोरोना पर विजय प्राप्त करने में सफल रहे हैं. आज राज्य में कुल 1027 मरीज ठीक हुए. राज्य में फिलहाल 62 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. वहीं स्थिर हालत में 13,128 लोग हैं.
कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो आज राज्य में 51,657 कोरोना टेस्ट किया गया. इसके साथ, राज्य में अब तक 60,02,273 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. वहीं राज्य में रिकवरी रेट 90.17 प्रतिशत तक पहुंच गई है.
जिलों की ताजा स्थिति
राज्य में आज कोरोना के कारण 6 लोगों की मौत हुई. इनमें से सर्वाधिक संख्या अहमदाबाद और सूरत कॉर्पोरेशनों में देखने को मिली. आज अहमदाबाद कॉर्पोरेशन और सूरत कॉर्पोरेशन में 2-2 लोगों की मौत हो गई. वहीं पाटन और राजकोट कॉर्पोरेशन में एक-एक व्यक्ति की मौत की सूचना है.
ताजा मामलों (Gujarat Covid-19 Case) की बात करें तो सूरत कॉर्पोरेशन 165, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन 162, वडोदरा कॉर्पोरेशन 77, राजकोट कॉर्पोरेशन 51, सूरत 53, राजकोट 23, वडोदरा 37, मेहसाणा और बनासकांठा में 26-26 जबकि नर्मदा और भरूच में 24-24 नए मामले सामने आए.