Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बर्लिन: मैडम तुसाद संग्रहालय ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की स्टैच्यू कचरे में फेंकी

बर्लिन: मैडम तुसाद संग्रहालय ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की स्टैच्यू कचरे में फेंकी

0
483

बर्लिन के मैडम तुसाद संग्रहालय (Madame Tussauds Museum) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की मोम की प्रतिमा को कचरे के डब्बे में फेंक दिया है. यह खबर ऐसे समय में सामने आई है जब अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों में बस कुछ दिन ही शेष रह गए हैं.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, कचरे के डब्बे में ट्रंप (Donald Trump) की प्रतिमा के अलावा कई तरह के स्लैगन भी देखने को मिले जिसमें लिखा था, “डंप ट्रंप मेक अमेरिका ग्रेट अगेन”.

यह भी पढ़ें: छपरा से पीएम मोदी की हुंकार, कहा- बिहार में बनने जा रही है एनडीए की सरकार

इसके अलावा ट्रंप (Donald Trump) की प्रतिमा के आस-पास ट्वीट के कई बोर्ड भी रखे गए हैं. उनपर लिखा था “फेक न्यूज” और “यू आर फायर्ड”. साथ ही साथ “आई लव बर्लिन,” जैसे स्लैगन भी लिखे दिखे. कचरे के डब्बे में ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ स्लैगन लिखा एक हैट भी रखा गया था.

संग्रहालय के मुताबिक, कचरे के डब्बे में ट्रंप (Donald Trump) की प्रतिमा को रखने का मकसद यह बताना था कि आनेवाले अमेरिकी चुनाव के नतीजे हमारी राय में कैसे होंगे.

पिछड़ने दिख रहे हैं ट्रंप

बर्लिन के मैडम तुसाद संग्रहालय द्वारा यह एक्शन ऐसे समय में लिया गया है जब ट्रंप (Donald Trump) चुनावों में पिछड़ते नजर आ रहे हैं. वोक्स के मैथ्यू यालियास के मुताबिक, गुरुवार को जारी करीब एक दर्जन राष्ट्रीय सर्वेक्षण में चुनाव से पहले ट्रंप (Donald Trump) जो बाइडेन से पिछड़ते नजर आ रहे हैं. Real Clear Politics ट्रैकर से पता चलता है कि राष्ट्रीय औसत में बिडेन करीब 7.8 अंकों से आगे चल रहे हैं.

फिर से रखी जाएगी ट्रंप की प्रतिमा

मालूम हो कि दुनिया के महान हस्तियों के साथ-साथ अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपतियों की प्रतिमाएं मैडम तुसाद संग्रहालय में रखी जाती है. ऐसे में संभावना है कि अमेरिकी चुनावों के बाद फिर से ट्रंप की प्रतिमा बर्लिन के मैडम तुसाद संग्रहालय में फिर से वापस रखी जाएगी. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए चुनाव 3 नवंबर को होने वाले हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें