भारत में कोरोना (India Corona Case) के नए मामले कुछ हद तक कम होते जा रहे हैं. हालांकि इसके संक्रमण का खतरा पहले की तरह ही अभी भी बना हुआ है. इस बीच पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों (India Corona Case) ने थोड़ी राहत पहुंचाई. बीते 24 घंटे में कोरोना के 38 हजार 310 नए केस सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 82,67,623 हो गई है.
वहीं देश में कोरोना (India Corona Case) के कारण 490 लोगों की जान चली गई है. इसके साथ ही देश में कोरोना के मरने वालों की कुल संख्या 1,23,097 हो गई है.
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव: दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, 10 बजे तक 9.14 फीसदी मतदान
क्या हैं ताजा आंकड़े
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 58,323 मरीज़ ठीक हुए हैं. गौर किया जाये तो रोजाना ठीक होने वाले मरीजों की संख्या दैनिक आधार पर दर्ज नए केसों की तुलना में काफी अधिक है. कोरोना रिकवरी रेट यानी ठीक होने वाले मरीजों की दर 91.96 प्रतिशत पर पहुंच गई है. एक्टिव मरीज़ 6.54 प्रतिशत हैं जबकि डेथ रेट 1.48 फीसदी है.
सोमवार से मुकाबले नए केस में 15% की गिरावट है. देश में एक्टिव केस (India Corona Case) की संख्या घटकर 5 लाख 41 हजार चार सौ पांच पर आ गई है. पॉजिटिविटी रेट 3.66% पर पहुंच गया है. वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो यह बढ़कर अब 91.96% हो गया है. आईसीएमआर के मुताबिक दो नवंबर को कुल 10,46,247 टेस्ट किए गए.
गुजरात में कोरोना की ताजा स्थिति
गुजरात में कोरोना वायरस (Gujarat Coronavirus) के 875 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों (Gujarat Coronavirus) की कुल संख्या 1,74,679 हो गई है. वहीं बीते 24 घंटे में चार लोगों की मौत इस वायरस के कारण प्रदेश में दर्ज की गई है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से कुल 3728 लोगों की मौत हो चुकी है.
गुजरात में नए मामलों (Gujarat Coronavirus) में गिरावट के साथ सक्रिय मामलों की संख्या में भी कमी आ रही है. राज्य में वर्तमान में 12,700 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1,58,251 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं. कल राज्य में कुल 1004 मरीज डिस्चार्ज हुए. राज्य में वेंटिलेटर पर 58 मरीज हैं जबकि 12,642 लोगों की हालत स्थिर है. राज्य में रिकवरी रेट 90.60 प्रतिशत है.