अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा की 8 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. आज सुबह कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता वोटरों को खरीदने के लिए पैसा बांटते हुए नजर आए.
करजण विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में हिस्सा लेने जा रहे वोटरों को भाजपा के कार्यकर्ता पैसा बांट रहे हैं. यह वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा हो गया.
वहीं पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पैसे के साथ गिरफ्तार किया.Gujarat Congress accuses BJP
अब इस मामले को लेकर राज्य की सियासत गरम हो गई है. गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा विधायकों के बाद वोटरों को खरीदने की कोशिश कर रही है.
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि 8 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा हार रही है इसलिए अब वोटरों को खरीदने की कोशिश कर रही है.
कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप Gujarat Congress accuses BJP
गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता जयराज सिंह परमार ने मामले को लेकर कहा कि भाजपा के विकास का दावा खोखला है. विकास के नाम पर गुजरात के लोगों ने इस बार धोखा नहीं खाने वाले.
भाजपा चुनाव में बुरी तरीके से हार रही है. इसलिए अब भाजपा वोटरों को खरीद रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की जा चुकी है.
बीते दिनों सोमा पटेल का वीडियो हुआ था वायरल Gujarat Congress accuses BJP
इस वायरल वीडियो में सोमाभाई पटेल भाजपा के साथ हुए सौदे का जिक्र कर रहे हैं. इतना ही नहीं, इस वीडियो में वे सीएम रुपाणी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल और अमित शाह का नाम भी ले रहे हैं.
वीडियो में सोमाभाई पटेल ने सीएम रुपाणी और प्रदेश अध्यक्ष का नाम लिया और उसमें वह कहा रहे हैं, “मैं कहीं से भी चुनाव लड़ सकता हूं. भाजपा अपना सारा पैसा मुझ पर खर्च कर रही थी, कांग्रेस पर नहीं.
सभी को कांग्रेस से इस्तीफा देने के लिए पैसा मिला है. शीर्ष व्यवसायी सरकार की जेब में हैं. किसी भी विधायक को 10 करोड़ रुपये से अधिक नहीं दिए गए.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sarita-gaikwad-vote-news/