आतंक को फ्रांस (France) ने एक बड़ा संदेश देते हुए एक बड़ा हमला किया है. फ्रांस (France) ने आतंकी संगठन अलकायदा (Al Qaeda) पर अपना कहर बरपाया है. फ्रांस (France) की रक्षा मंत्री के मुताबिक, फ्रांसीसी सेना ने माली में एयरस्ट्राइक करके 50 आतंकियों को मार गिराया है.
इतना ही नहीं, इस दौरान कई आतंकियों को जिंदा पकड़ा गया है. फ्रांस ने यह हमला मिराज फाइटर जेट और ड्रोन्स के जरिए किया.
आतंकी ठिकाने पर बड़ा नुकसान
फ्रांस (France) की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले ने बताया कि इस हमले में आतंकवादियों की करीब 30 मोटर साइकिलें भी नष्ट हो गईं. फ्रांसीसी वायुसेना ने जिस इलाके में हमला किया वो इस्लामिक आतंकियों के कब्जे में था. हमले के दौरान बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किए गए हैं. हमला करने से पहले ड्रोन के जरिए पूरे हालात की जानकारी ली गई. आतंकी बड़ी संख्या में मोटरसाइकिलों पर सवार होकर तीन देशों की सीमाओं पर थे.
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव: जनसभा में सीएम नीतीश कुमार पर ईंट और प्याज से हमला
कार्टून विवाद के बाद हुए थे आतंकी हमले
गौरतलब है कि फ्रांस (France) में पैगंबर मोहम्मद के कार्टून बनाए जाने को लेकर छिड़े विवाद के बाद कई शहरों में आतंकी हमले की घटनाएं हुई थीं. जिसके बाद फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने चेतावनी दी थी कि वो हिंसा का समर्थन नहीं करते हैं और ऐसा करने वालों को सबक सिखाया जाएगा. 16 अक्टूबर को मिडिल स्कूल के शिक्षक, सैमुअल पैटी को 18 वर्षीय मुस्लिम अप्रवासी, अब्दुल्लाख अंजोरोव ने पेरिस के पास एक स्कूल के अंदर मार दिया था.
इसके बाद फिर 29 अक्टूबर को, ट्यूनीशियाई व्यक्ति 21 वर्षीय ब्राहिम औइसाओई ने नीस शहर में नोट्रेडेम बेसिलिका के अंदर तीन लोगों की हत्या कर दी. तीन दिन बाद, ल्योन शहर में एक चर्च के बाहर गोलीबारी में एक ग्रीक ऑर्थोडॉक्स पुजारी गंभीर रूप से घायल हो गया. ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में भी आतंकी हमला हुआ है.