Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के मामले 1.75 लाख पार, 954 नए मरीज मिले

गुजरात में कोरोना के मामले 1.75 लाख पार, 954 नए मरीज मिले

0
302

गुजरात में कोरोना के नए मामलों (Gujarat Covid-19 Case) के आने का सिलसिले बदस्तूर जारी है लेकिन ये मामले अब हजार से नीचे आ रहे हैं जो कि एक राहत की बात है. आज गुजरात में कोरोना के 954 नए मामले (Gujarat Covid-19 Case) दर्ज किए गए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,75,633 हो गई है.

मरने वालों की संख्या भी लगातार नीचे आ रही है. आज राज्य में 6 और लोगों की मौत कोरोना के कारण हो गई. इसके साथ कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 3734 तक पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना के 38310 नए मरीज मिले, कुल संक्रमितों की संख्या 82.67 लाख पहुंची

सक्रिय मामलों की ताजा स्थिति

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में वर्तमान में 12,451 सक्रिय मामले (Gujarat Covid-19 Case) हैं, जबकि 1,59,448 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं. राज्य में 61 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. वहीं 12,390 लोगों की हालत स्थिर है. आज राज्य में कुल 1197 मरीज कोरोना को मात देकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए. वहीं आज राज्य में कोरोना के 52,739 परीक्षण किए गए. इसके साथ, राज्य में अब तक 62,10,550 परीक्षण किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में रिकवरी रेट बढ़कर 90.78 प्रतिशत हो गई है.

जिलों के ताजा हालात

गुजरात में मंगलवार को कोरोना के कारण 6 और लोगों की जान चली गई. इस दौरान अहमदाबाद कॉर्पोरेशन और सूरत निगम में 2-2 लोगों की मौत हो गई जबकि मेहसाणा और सूरत में एक-एक व्यक्ति की जान चली गई.

ताजा मामलों (Gujarat Covid-19 Case) की बात करें तो सूरत कॉर्पोरेशन में 155, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 154, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 68, सूरत में 43, राजकोट कॉर्पोरेशन में 41, पाटन-वडोदरा में 40-40, मेहसाणा में 39, बनासकांठा में 31, गांधीनगर कॉर्पोरेशन में 28, राजकोट में 23, साबरकांठा में 21 और नर्मदा में 20 नए मामले सामने आए.

भारत में 82 लाख से ज्यादा मरीज

भारत में कोरोना (India Corona Case) के नए मामले कुछ हद तक कम होते जा रहे हैं. हालांकि इसके संक्रमण का खतरा पहले की तरह ही अभी भी बना हुआ है. इस बीच पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों (India Corona Case) ने थोड़ी राहत पहुंचाई. बीते 24 घंटे में कोरोना के 38 हजार 310 नए केस सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 82,67,623 हो गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें