Gujarat Exclusive > देश-विदेश > गिरावट के बाद कोरोना के नए मामलों में इजाफा, 50 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज

गिरावट के बाद कोरोना के नए मामलों में इजाफा, 50 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज

0
1091

भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में लगातार दर्ज की जा रही गिरावट के बाद ऐसा माना जाने लगा था कि देश में कोरोना अपनी ढलान की ओर है. Corona Speed ​​News India

बीते कुछ सप्ताह से 50 हजार से कम दैनिक कोरोना के नए मामले दर्ज किए जा रहे थे. लेकिन आज एक बार फिर से कोरोना के नए मामलों में भारी वृद्धि देखी गई.

बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना के 50 हजार से ज्यादा नए मामले और 704 लोगों की मौत दर्ज की गई. Corona Speed ​​News India

नए मामलों में एक बार फिर वृद्धि Corona Speed ​​News India

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 50,209 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 704 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई.

आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 83,64,086 हो गई है. बीते कुछ दिनों से दर्ज होने वाले नए मामले और मौत के आंकड़ों में आज भारी इजाफा देखने को मिला.

कल भारत में बीते 24 घंटे में 46,254 कोरोना के नए मामले सामने आए थे. वहीं इस दौरान 514 लोगों की मौत दर्ज की गई थी. Corona Speed ​​News India

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में आज भी भारत दूसरे स्थान पर

भारत में कोरोना प्रभावित देशों की लिस्ट में आज भी दूसरे स्थान पर बरकरार है. लेकिन बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों के मुकाबले स्वस्थ हुए लोगों की संख्या ज्यादा सामने आ रही थी.

लेकिन आज नए मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में सिर्फ 5 हजार का अंतर सामने आ रहा है. देश में बीते 24 घंटों कोरोना के 50 हजार नए मामले सामने आए हैं.

इसके मुकाबले कोरोना को मात देने वालों की संख्या 55 हजार से कुछ ज्यादा है.Corona Speed ​​News India

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते आंतक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश में कोरोना की वजह से अबतक 1 लाख 24 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

वहीं 77 लाख 11 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

कोरोना के नए मामलों में पिछले कुछ दिनों से दर्ज की जाने वाली गिरावट की वजह से देश में फिलहाल कुल एक्टिव मामलों की संख्या 5 लाख 27 हजार 962 है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/luhri-stage-hydro-power-project/