Gujarat Exclusive > राजनीति > चिराग पासवान ने नीतीश पर लगाया बड़ा आरोप, रिजल्ट के बाद तेजस्वी के सामने होंगे नतमस्तक

चिराग पासवान ने नीतीश पर लगाया बड़ा आरोप, रिजल्ट के बाद तेजस्वी के सामने होंगे नतमस्तक

0
814

बिहार में विधानसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. तीसरे और अंतिम चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान होगा. अंतिम चरण में होने वाले मतदान के लिए प्रचार अभियान आज थम जाएगा.

तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान होगा. बिहार विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों को कामयाब बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.Chirag Paswan News

चिराग पासवान ने नीतीश पर लगाया बड़ा आरोप Chirag Paswan News

इस बीच एक बार फिर लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए कहा कि “जिस प्रधानमंत्री जी को आप (नीतीश कुमार) कोसते नहीं थक रहे थे आज उनके साथ मंच पर नतमस्तक होते नहीं थक रहे हैं. ये कुर्सी के प्रति आपका प्रेम और लालच दिखाता है. 10 तारीख के बाद ये तेजस्वी के सामने नतमस्तक होते दिखेंगे.”

 

इन सीटों पर होगा तीसरे चरण में मतदान Chirag Paswan News

तीसरे चरण में 15 जिला पश्चिम चंपारण, पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, सहरसा, दरभंगा, वैशाली, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर के 78 विधानसभा सीटों पर होगा मतदान आज शाम चुनावी प्रचार थम जाएगा.

चिराग पासवान इससे पहले भी सीएम नीतीश पर हमला बोल चुके हैं उन्होंने कहा था कि अगर राज्य में हमारी सरकार बनती है तो नीतीश को जेल और उनके भ्रष्ट अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा.

गौरतलब है कि केंद्र में एनडीए की सहयोगी लोजपा बिहार में एनडीए के मुख्यमंत्री का चेहरा नीतीश की अगुवाई में चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था.

चिराग पासवान ने दावा किया था कि बिहार विधानसभा की तमाम सीटों पर उनके उम्मीदवार खुद के दम पर चुनाव लड़ंगे.

चिराग के इस फैसले के बाद भाजपा ने उनकी आलोचना करते हुए उन्हे वोटकटुआ भी करार दे चुकी है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bihar-boat-accident-news/