Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली सीएम केजरीवाल ने की लोगों से अपील इस बार दिवाली में नहीं जलाएं पटाखे

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने की लोगों से अपील इस बार दिवाली में नहीं जलाएं पटाखे

0
632

कोरोना के नए मामले में थोड़े दिनों के गिरावट के बाद आज एक बार नए मामलों में इजाफा देखने को मिला. माना जा रहा है कि अगर त्योहारी सीजन में सावधानी नहीं बरती गई तो कोरोना का कहर देश में बढ़ सकता है.

इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीव ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि इस साल दिवाली के त्योहार में पटाखा ना जलाया जाए बल्कि एक साथ मिलकर लक्ष्मी पूजा में हिस्सा लिया जाए. Delhi CM Appeal News

दिल्लीवासियों से केजरीवाल ने की अपील

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण और कोरोना से जंग लड़ने के लिए आज एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर कहा कि दिल्ली पिछले काफी दिनों से प्रदूषण का मार झेल रही है.

इसलिए दिल्लीवासी उस दिन शाम 7.39 बजे एक साथ मिलकर लक्ष्मी पूजन करें और कोरोना व प्रदूषण को भगाने का संकल्प लें.

केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से अपील करते हुए कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की वजह से कोरोना की स्थिति काफी खराब हो गई है. Delhi CM Appeal News

इस साल भी लें शपथ दिवाली पर नहीं जाएंगे पटाखे

केजरीवाल ने कहा कि हमने पिछली बार भी पटाखा ना जलाने की शपथ ली थी और साथ मिलकर दिवाली का त्योहार मनाया था. इस बार भी हम सब मिलकर दिवाली का जश्न मनाएंगे.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने इस बार दिवाली के मौके पर अलग इंतजाम किया है. इस बार हम दिवाली के दिन शाम 7.39 पर दो करोड़ लोग मिलकर लक्ष्मी पूजन करेंगे.

इसका टीवी पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.

राजधानी में चल रही कोरोना की तीसरी लहर केजरीवाल Delhi CM Appeal News

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले नई उंचाई पर पहुंच चुके हैं. पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिली है.

आलम ये है कि दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 4 लाख के पर जा चुके हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने माना कि माना जा सकता है कि दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर देखने को मिल रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/chirag-paswan-news/