बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Election 2020) के तीसरे चरण को लेकर तमाम राजनीतिक दल अब अपनी ताकत झोंकने में लगे हैं. इसी बीच गुरुवार को दरभंगा में रैली को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने मोदी सरकार की उपलब्धियों गिनाया.
दरभंगा में रैली को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि अमेरिका में चुनाव का नतीजा आ रहा है, वहां डोनाल्ड ट्रंप को लोगों ने कोरोना के चलते घेरा और वो लड़खड़ा गए. लेकिन भारत में मोदीजी ने समय पर लॉकडाउन लेकर देश के लोगों को बचाने का काम किया. साथ ही नड्डा ने राजद को भी निशाने पर रखा.
यह भी पढ़ें: फाइनल की फिराक में आज मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी दिल्ली कैपिटल्स की टीम
नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि जब भारत में कोरोना वायरस आया और लॉकडाउन लगा तो देश में टेस्ट के लिए सिर्फ एक ही लैब थी. लेकिन आज हम देश में रोज करीब 15 लाख टेस्ट कर पा रहे हैं. जेपी नड्डा बोले कि लॉकडाउन लगाकर सरकार ने तैयारी की, आज देश में PPE किट, वेंटिलेटर बनाए जा रहे हैं.
राजद को बनाया निशाना
बिहार के दरभंगा में जेपी नड्डा (JP Nadda) के निशाने पर राजद रही. जेपी नड्डा ने कहा कि अब बिहार लालटेन युग से निकलकर एलईडी युग में जा रहा है, बाहुबल से निकलकर विकास बल की ओर जा रहा है, लूटराज से निकलकर डीबीटी की ओर जा रहा है. जेपी नड्डा ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ये तो विनाश करने वाले हैं. विकास क्या लाएंगे? आरजेडी (RJD) के युवराज अब मोदी जी की वजह से विकास की बात करने लगे हैं.’
पलायन पर तेजस्वी को घेरा
तेजस्वी के 10 लाख नौकरियां देने के वादे पर जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि बजट सत्र में तेजस्वी गायब रहे. विधान सभा में जाते नहीं और नौकरी देने की बात करते हैं. नड्डा ने सवाल किया, आज ये रोजगार देने की बात कर रहे हैं, लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के राज में लाखों लोग बिहार से पलायन कर गए उसका जवाब कौन देगा?