Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 47 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज, 670 की मौत

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 47 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज, 670 की मौत

0
495

भारत में कोरोना के नए मामलों में कल दर्ज होने वाली वृद्धि के बाद आज एक बार फिर से गिरावट दर्ज की गई है. देश में बीते 24 घंटों में 47 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं.India corona update news

जबकि इस दौरान 670 मरीजी की मौत दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 84 लाख 11 हजार के पार पहुंच गई है.

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 84 लाख के पार

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 77 लाख 65 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

वहीं इस वायरस की वजह से 1 लाख 24 हजार ज्यादा लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है.

इस बीच राहत की खबर यह सामने आ रही है कि बीते 24 घंटे के दौरान नए मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या ज्यादा सामने आई है. एक दिन में 54 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं.

एक्टिव मामलों की संख्या में जारी है गिरावट का सिलसिला India corona update news

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की गई है.

इतना ही नहीं नए मामलों में दर्ज की जाने वाली कमी की वजह से एक्टिव मामलों की संख्या 6 लाख के नीचे पहुंच गई है.

फिलहाल भारत में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 5,20,773 है. जिसमें पिछले 24 घंटे में 7,189 की कमी हुई है.

गुजरात में कोरोना की स्थिति

गुजरात में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. नए मामलों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ नहीं रही है तो बहुत कम भी नहीं हो रही है. इसी कड़ी में आज गुजरात में कोरोना के एक हजार के करीब नए मामले सामने आए.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस के 990 नए मामले सामने आए. वहीं आज कोरोना से 7 और लोगों की जान चली गई.

राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,77,598 तक पहुंच गई है. वहीं इस महामारी के कारण 3747 लोगों की जान अब तक जा चुकी है.India corona update news

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-gang-rape-news-2/