भारत में एकबार फिर कोरोना वायरस (India Covid-19) का संक्रमण चिंता बढ़ाने लगा है. देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना (India Covid-19) के 50,356 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 84 लाख 62 हजार 080 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 577 मरीजों की मौत हुई है. अब तक देश में कोरोना (India Covid-19) महामारी से संख्या 1,25,562 लोगों की मौत हो चुकी है.
हालांकि नए मामलों के बीच राहत की बात ये है कि ठीक होने की दर भी बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, अब तक देशभर में कुल 78 लाख 19 हजार 886 कोरोना मरीज (India Covid-19) ठीक हो चुके हैं. इसमें से पिछले 24 घंटे में 53,920 मरीज़ ठीक हुए हैं.
यह भी पढ़ें: गुजरात में बढ़ा कोरोना का संक्रमण, 1035 नए मामलों ने बढ़ाई चिंता
5 लाख के करीब सक्रिय मामले
देश में कोरोना (India Covid-19) का रिकवरी रेट बढ़कर 92.41 फीसदी पर पहुंच चुका है, जबकि एक्टिव मरीज़ों की संख्या 6.1% है. देश में कुल 84.62 लाख संक्रमितों में से सिर्फ 5 लाख 16 हजार 632 ही सक्रिय मामले हैं. देशभर में पिछले 24 घंटों में हुए कुल 11,13,209 सैंपल की जांच हुई है. अब तक देशभर में कुल 11 करोड़ 65 लाख 42 हजार 304 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है.
दिल्ली ने बढ़ाई चिंता
एक तरफ जहां पूरे देश में कोरोना के नए मामले कम हो रहे तो वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को पहली बार ऐसा हुआ जब 24 घंटे में 7 हजार से अधिक लोग कोरोन वायरस से संक्रमित हुए. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 24 घंटे में 7178 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 64 लोगों की मौत हुई है. वहीं इतने ही समय में 6121 लोग मरीज रिकवर हुए हैं. दिल्ली में अब तक कुल 4,23,831 लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 3,77,276 लोग ठीक हो चुके हैं और 6833 लोगों की मौत हुई है.