बिहार के सीएम को लेकर नीतीश कुमार ने बढ़ाया सस्पेंस
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री पद के दावेदार नीतीश कुमार ने गुरुवार को एक बड़ी घोषणा कर लोगों को चौंका दिया. नीतीश कुमार ने कहा, “मुख्यमंत्री पद पर हमारा कोई दावा नहीं है.”
एनडीए जो कहेगी वही होगा. बिहार में विधानसभा चुनाव में एनडीए ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाया था. Nitish Kumar CM announcement
लेकिन चुनाव नीतीश की पार्टी को पिछले साल के मुकाबले कम सीट मिले थे जिसके बाद नई अटकले तेज हो गई थी.
ऐसे में नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद को लेकर नई घोषणा कर चर्चा को एक नया मोड दे दिया है.
हालांकि कल शाम दिल्ली स्थिति भाजपा दफ्तर में बिहार धन्यवाद नामक प्रोग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर साफ कर दिया था कि भाजपा अपने वादे को पूरा करेगी और नए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे. Nitish Kumar CM announcement
उसके बाद उनके मंत्रियों ने आज ऐलान कर दिया था कि नीतीश कुमार 16 नवंबर को बिहार के 7 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.
नतीजों के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए नीतीश
आज शाम नीतीश कुमार ने खुद चौंकाने वाली घोषणा कर सस्पेंस को और ज्यादा बढ़ा दिया. चुनाव नतीजों के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए नीतीश कुमार.
मीडिया को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि शपथ ग्रहण की तारीख अभी तय नहीं हुई है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि सीएम के पद पर हमारा कोई दावा नहीं.
एनडीए जो कहेगी वही होगा लेकिन उन्होंने इतना जरुर कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार होगी. Nitish Kumar CM announcement
कल होगी एनडीए के चारो सहयोगी पार्टियों की बैठक
नीतीश कुमार ने स्पष्ट किया कि एनडीए की चारों सहयोगी पार्टी भाजपा, हम, वीआईपी और जदयू की एक औपचारिक बैठक शुक्रवार को होगी. इसमें सभी महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे.
जब नीतीश कुमार से पूछा गया कि आप बिहार के सीएम के रूप में कब शपथ लेंगे? Nitish Kumar CM announcement
इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अभी यह तय नहीं किया गया है कि शपथ कब ली जाएगी.
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में सबसे कम सीटें जदयू को मिली थी. लेकिन एनडीए को बहुमत का जादुई आंकड़ा 243 में से 125 सीटें हासिल की थी.
भाजपा के खाते में 74 सीटें गई थी. नीतीश की पार्टी को कम सीटों पर कामयाबी मिलने के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं.
लेकिन भाजपा ने स्पष्ट कर दिया है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे. Nitish Kumar CM announcement
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/tejashwi-yadav-news/