गुजरात में कोरोना वायरस (Gujarat Covid-19) के मामले अक्टबूर में काफी नियंत्रित नजर आए लेकिन नवंबर के दूसरे सप्ताह में स्थिति बिगड़ती नजर आ रही है और राज्य में एकबार फिर कोरोना (Gujarat Covid-19) संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है. गुजरात में लगातार तीसरे दिन, 1,100 से अधिक नए मामले सामने आए हैं.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में गुजरात में कोरोना(Gujarat Covid-19) के 1152 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों (Gujarat Covid-19) की संख्या 1,86,116 हो गई है. वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना के कारण राज्य में 6 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ राज्य में कोरोना (Gujarat Covid-19) से कुल मौत का आंकड़ा 3791 तक पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें: गुजरात में थम नहीं रहीं आग की घटनाएं, अब सूरत के दो इलाकों में दिखीं भड़की ज्वाला
सक्रिय मामलों की स्थिति
ताजा आंकड़े के मुताबिक राज्य में वर्तमान में 12,389 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1,69,936 लोग कोरोना पर विजय पाने में सफल रहे हैं. आज राज्य में कुल 1,078 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. वर्तमान में राज्य में वेंटिलेटर पर 73 मरीज हैं जबकि 12,316 लोगों की स्थिति स्थिर है. कोरोना टेस्ट (Gujarat Covid-19) की बात करें तो आज राज्य के विभिन्न जिलों में 53,967 परीक्षण किए गए. इसके साथ, राज्य में अब तक 67,34,467 परीक्षण किए गए हैं. राज्य में रिकवरी रेट 91.31 प्रतिशत है.
अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 190 मामले
ताजा मामलों (Gujarat Covid-19) की बात करें तो अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 190, सूरत कॉर्पोरेशन में 140, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 95, राजकोट कॉर्पोरेशन में 87, मेहसाणा में 74, बनासकांठा में 46, राजकोट में 46, सूरत में 46, वडोदरा में 36, गांधीनगर कॉर्पोरेशन में 33, पाटन में 32, अहमदाबाद और भरूच में 29-29 नए मामले सामने आए हैं.
वहीं आज राज्य में कुल 6 लोगों की मौत इस वायरस के कारण हुई. इनमें अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 3 जबकि गांधीनगर, सूरत कॉर्पोरेशन और पाटन में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.