Gujarat Exclusive > राजनीति > हरियाणा के सीएम खट्टर की तबीयत बिगड़ी, सांस लेने में हुई दिक्कत

हरियाणा के सीएम खट्टर की तबीयत बिगड़ी, सांस लेने में हुई दिक्कत

0
615

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) की तबीयत खराब हो गई है जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीएम खट्टर (Manohar Lal Khattar) को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. उन्हें हिमाचल प्रदेश के शिमला के आईजीएमसी (IGMC) अस्पताल लाया गया है. यहां पर उनके टेस्ट करवाए गए हैं. टेस्ट करने के बाद वह अस्पताल से लौट गए हैं.

हरियाणा के सीएम (Manohar Lal Khattar) फिलहाल हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. वो शुक्रवार शाम हिमाचल प्रदेश पहुंचे थे. शनिवार को उनके प्रदेश वापस लौटने का प्रोग्राम था. लेकिन उन्होंने सांस संबंधी दिक्कत होने की शिकायत की. जिसके बाद उन्हें इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी जवानों के साथ दिवाली मनाने जैसलमेर पहुंचे, पाकिस्तान पर साधा निशाना

सीएम की हालत स्थिर

ताजा जानकारी के मुताबिक सीएम खट्टर (Manohar Lal Khattar) की हालत स्थिर बनी हुई है. डॉक्टर की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है. IGMC शिमला के प्रधानाचार्य रजनीश पठानिया ने बताया कि हरियाणा के सीएम खट्टर पूरी तरह स्वस्थ हैं. वह रूटीन चैकअप करवाने के लिए यहां आए थे. IGMC में टेस्ट करवाने के बाद वह पीटरहॉफ के लिए रवाना हो गए हैं.

खबरों के मुताबिक, वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में आईजीएमसी के डॉक्टर यहां उनका चैकअप किया गया है. रूटीन में इनके यहां टेस्ट लिए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है. इससे पहले उन्होंने शुक्रवार को दिवाली के मौके पर राज्यपाल से भी मुलाकात की थी.

कोरोना से संक्रमित हुए थे सीएम

बता दें कि सीएम खट्टर (Manohar Lal Khattar) इससे पहले अगस्त महीने में कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि दो सप्ताह तक क्वारनटीन रहने के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी.  मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को कोरोना संक्रमण के चलते गुरुग्राम के मेदांता में भर्ता करवाया गया था.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें