Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 1 लाख 87 हजार मामले, 1124 नए मरीज मिले

गुजरात में कोरोना के 1 लाख 87 हजार मामले, 1124 नए मरीज मिले

0
372

गुजरात में कोरोना (Gujarat Corona) के मामले एकबार फिर बढ़ने लगे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को गुजरात में कोरोना (Gujarat Corona) के 1124 नए मरीज मिले जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,87,240 पर पहुंच गई है. वहीं बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना (Gujarat Corona) के कारण छह और लोगों की जान चली गई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कारण 3,797 लोगों की मौत हो चुकी है.

राज्य ने पिछले 24 घंटों में 52,973 कोरोना (Gujarat Corona) टेस्ट किए गए. राज्य में फिलहाल 12,512 सक्रिय मामले हैं जिनमें से 71 वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.

यह भी पढ़ें: गुजरात: राज्यसभा सांसद नरहरि अमीन कोरोना वायरस का शिकार हुए

राज्य में अब तक 1,70,931 मरीज इस बीमारी (Gujarat Corona) से उबर चुके हैं. पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 995 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया जिसके बाद रिकवरी रेट बढ़कर 91.29% तक पहुंच गया.

अहमदाबाद में अब तक 1,936 की मौत

राज्य में इस बीमारी (Gujarat Corona) के कारण छह और लोगों की मौतें हुईं. इनमें से दो अहमदाबाद में और एक-एक सूरत, गांधीनगर, अमरेली, बनासकांठा में हुई हैं. अहमदाबाद में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,936 हो गई है. वहीं सूरत में मरने वालों की संख्या बढ़कर 869 हो गई है, जबकि वडोदरा में 212 और गांधीनगर में 97 लोगों की मौत हो चुकी है.

नए मामलों की बात करें तो सूरत शहर में 143 नए मामले दर्ज किए गए जबकि जिले से 46 मामले दर्ज किए गए. इसी तरह, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 197 नए मामले मिले जबकि जिले में 17 नए मरीज मिले हैं. वहीं वडोदरा और गांधीनगर निगमों में क्रमशः 100 और 32 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

राज्यसभा सांसद नरहरि संक्रमित

उधर राज्यसभा सांसद नरहरि अमीन (Narhari Amin) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद उन्हें (Narhari Amin) यूएन मेहता अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. नरहरि अमीन (Narhari Amin) ने ट्वीट करके अपने कोरोना से संक्रमित पाए जाने की जानकारी दी और संपर्क में आए लोग लोगों से आइसोलेट होकर खुद का टेस्ट कराने की अपील की है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें