Gujarat Exclusive > राजनीति > नीतीश कुमार कल लेंगे शपथ, चुने गए NDA विधायक दल के नेता

नीतीश कुमार कल लेंगे शपथ, चुने गए NDA विधायक दल के नेता

0
976

दिवाली का दूसरा बिहार की सियासत के लिए काफी अहम रहा आज सुबह जनता दल यूनाइटेड के नव निर्वाचित विधायकों की एक बैठक जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के घर पर हुई.

इस बैठक में सीएम पद के लिए नीतीश कुमार के नाम सर्वसम्मति से लिया गया. इस बैठक के बाद एनडीए विधयक दल की बैठक हुई.

इस बैठक में भी मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगी. Nitish Kumar NDA 

NDA विधायक दल के नेता चुने गए नीतीश कुमार

नीतीश कुमार को निर्विरोध विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद वह राजभवन पहुंचे और नई सरकार के गठन का दावा किया.

मिल रही जानकारी के अनुसार बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश को नई सरकार बनाने का न्योता दिया. सोमवार सुबह 11.30 बजे शपथग्रहण समारोह होगा.

मंत्रिमंडल में भाजपा या जदयू के किस नेता और कितने नेताओं को जगह दी जाएगी उसे लेकर कई स्पष्टता नहीं है. Nitish Kumar NDA 

यह भी पढ़ें: सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, विधानसभा भंग करने की सिफारिश

मंत्रिमंडल की स्थिति नहीं हुई साफ

पटने में आयोजित होने वाली एनडीए विधायक दल की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मौजूद रहे.

नीतीश कुमार के नाम पर एक बार फिर मंजूरी की मुहर लगने के बाद वह कल 7 वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. Nitish Kumar NDA 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुशील कुमार मोदी को विधानमंडल दल का नेता चुना गया है. लेकिन इसे लेकर अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.

बिहार में एक बार फिर से चुनाव में शादनार कामयाबी हासिल करने के बाद नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है. Nitish Kumar NDA 

लेकिन इस बार उनकी पार्टी जदयू को 2015 जैसी सफलता नहीं मिली है. पिछले चुनाव में जदयू को 71 सीटों मिली थी.

लेकिन 2020 में होने वाले चुनाव में पार्टी को सिर्फ 43 सीट जीतने में कामयाबी हासिल हुई है. इस स्थिति में अगर वह मुख्यमंत्री बनते भी हैं तो जल्द ही उनको साइडलाइन किया जा सकता है.

ऐसी अफवाह चल रही थी लेकिन आज एनडीए की बैठक में इस अफवाह पर विराम लगा दिया गया है. Nitish Kumar NDA 

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/nitish-kumar-cm-announcement/