Gujarat Exclusive > राजनीति > बिहार महागठबंधन में मतभेद, RJD ने हार के लिए कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार

बिहार महागठबंधन में मतभेद, RJD ने हार के लिए कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार

0
302
  • राजद नेता शिवानंद तिवारी ने राहुल-प्रियंका गांधी पर उठाए सवाल
  • कांग्रेस ने महागठबंधन को डूबो दिया
  • शिवानंद तिवारी राहुल गांधी को ओबामा से ज्यादा जानते हैं- भाजपा नेता का तंज

नई दिल्ली/पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिलने वाली शानदार कामयाबी के बाद आज नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले हैं.

इस बीच बिहार चुनाव में मिलने वाली महागठबंधन को करारी शिकस्त के बाद महागठबंधन में मतभेद शुरू हो गया है. Congress questions Bihar

राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस ने एक दूसरे पर बिहार की हार का ठीकरा फोड़ना शुरू कर दिया है. अब राजद ने कांग्रेस पर चुनाव लड़ने के लिए इच्छाशक्ति और शक्ति की कमी का आरोप लगाया है.

राजद नेता ने कांग्रेस पर लगाया आरोप

राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस महागठबंधन के लिए मुसीबत बन गई है. कांग्रेस ने इस चुनाव में 70 उम्मीदवार उतारे.

लेकिन के वरिष्ठ नेताओं ने बिहार में 70 चुनाव रैलियों को संबोधित नहीं किया. राहुल गांधी केवल 3 दिन के लिए आए. प्रियंका गांधी कभी नहीं आईं.

जो लोग बिहार से अपरिचित थे वह लोग यहां आए. यह कांग्रेस और महागठबंधन के लिए उचित नहीं था. Congress questions Bihar

यह भी पढ़ें: कपिल सिब्बल ने फिर कांग्रेस नेतृत्व का उठाया मुद्दा, कहा- पार्टी बदलाव के लिए नहीं है गंभीर

राहुल गांधी चुनाव के दौरान मना रहे थे पिकनिक Congress questions Bihar

राजद नेता तिवार ने कहा कि चुनाव प्रचार जब जोरों पर था तब राहुल गांधी शिमला में प्रियंका गांधी के घर पर पिकनिक मना रहे थे. क्या पार्टी इस तरह से चलेगी ?

यह आरोप लगाया जा सकता है कि जिस तरह से कांग्रेस पार्टी को चलाया जा रहा है उससे भाजपा को फायदा पहुंच सकता है.

तिवारी यहीं पर नहीं रुके बल्कि उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि सिर्फ बिहार में कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया. कांग्रेस अन्य राज्यों में अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए दबाव डालती है.

लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाती. कांग्रेस को इस बारे में सोचना चाहिए. Congress questions Bihar

गिरिराज का कटाक्ष

शिवानंद तिवारी की प्रतिक्रिया के बाद, बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने व्यंग्य करते हुए कहा कि शिवानंदजी राहुल जी को ओबामा से कहीं ज्यादा जानते हैं.

बावजूद इसके कांग्रेस चुप क्यों है? Congress questions Bihar

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/nitish-kumar-nda/