Gujarat Exclusive > राजनीति > नीतीश कुमार आज शाम 4:30 बजे बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में लेंगे शपथ

नीतीश कुमार आज शाम 4:30 बजे बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में लेंगे शपथ

0
879

पटना: नीतीश कुमार आज सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं. जिसके लिए पटना में तैयारी चल रही है.

राज्यपाल फागू चौहान आज शाम 4.30 बजे राजभवन में नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. Nitish Kumar Oath

उल्लेखनीय है कि मंत्री पद निर्धारित करने के लिए हर 7 सीटों के लिए दो मंत्रियों के फार्मूले पर काम किया गया है. जिसके तहत आज 16 मंत्री शपथ ले सकते हैं.

जिसमें से बीजेपी के 7, JDU के 7, HAM के 1 और VIP कोटे से 1 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है.

मंत्रियों के नाम पर मुहर

गौरतलब है कि 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में संवैधानिक प्रावधान के अनुसार 36 मंत्री हो सकते हैं. हालांकि, नीतीश कुमार की अधिकांश कैबिनेट सीटें अभी भी खाली रहेंगी.

फिलहाल 16 मंत्रियों के शपथ ग्रहण की खबरें आ रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, बिजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, विजय चौधरी, श्रवण कुमार और लेसी सिंह आज जेडीयू के कोटे से मंत्री पद के रूप में शपथ ले सकते हैं.

जबकि कुछ अन्य के नाम अभी तय नहीं हुए हैं.

यह भी पढ़ें: बिहार महागठबंधन में मतभेद, RJD ने हार के लिए कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार

बिहार को दो डिप्टी सीएम मिलेगा

पूर्व बिहार उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का पत्ता कटने के बाद तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी. इन दोनों नेताओं को बिहार का उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. Nitish Kumar Oath

नंदकिशोर यादव, प्रेम कुमार और मंगल पांडे भाजपा के कोटे से मंत्री बन सकते हैं. इस तरह बिहार में इस बार 2 डिप्टी सीएम हो सकते हैं.

भाजपा की ओर से अभी भी कुछ नामों को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है. Nitish Kumar Oath

जीतनराम मांझी का बेटा बनेगा मंत्री

HAM की ओर से संतोष माझी को मंत्री पद दिया जा सकता है. संतोष मांझी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पुत्र हैं. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि वह मंत्री नहीं बनना चाहते.

नीतीश के शपथ ग्रहण में वीआईपी

नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में कुछ वीआईपी शामिल हो सकते हैं. जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा संगठन महासचिव बीएल संतोष भी शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा ले सकते हैं. Nitish Kumar Oath

कोरोना संकट काल की वजह से राजभवन में प्रोटोकॉल पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. Nitish Kumar Oath

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kapil-sibal-congress/