Gujarat Exclusive > राजनीति > RJD नीतीश कुमार के शपथ का किया बहिष्कार, तेजस्वी ने लगाया फर्जीवाड़े का आरोप

RJD नीतीश कुमार के शपथ का किया बहिष्कार, तेजस्वी ने लगाया फर्जीवाड़े का आरोप

0
489

बीते दिनों बिहार में तीन चरणों में संपन्न होने वाले मतदान में महागठबंधन को करारी शिकस्त देने के बाद नीतीश कुमार आज सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं.

जिसके लिए पटना में तैयारी चल रही है. राज्यपाल फागू चौहान आज शाम 4.30 बजे राजभवन में नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.

लेकिन इस बीच मुख्य विपक्षी दल आरजेडी ने नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करने का फैसला किया है. Nitish Oath RJD boycott

शपथ समारोह में कई दिग्गज लेंगे हिस्सा Nitish Oath RJD boycott

मिल रही जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में कुछ वीआईपी शामिल हो सकते हैं. जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा संगठन महासचिव बीएल संतोष का नाम शामिल है.

आरजेडी ने शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करते हुए फर्जीवाड़े का आरोप लगाया इतना ही नहीं पार्टी की ओर से दावा किया गया कि जिन 15 सीटों पर हार का सामना पार्टी को करना पड़ा है उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. Nitish Oath RJD boycott

यह भी पढ़ें: राजधानी दिल्ली में दोबारा नहीं लगेगा लॉकडाउन: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

ट्वीट कर फर्जीवाड़े का लगाया आरोप

नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल के ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट कर लिखा गया “राजद शपथ ग्रहण का बायकॉट करती है. बदलाव का जनादेश NDA के विरुद्ध है.

जनादेश को ‘शासनादेश’ से बदल दिया गया. बिहार के बेरोजगारों, किसानो, संविदाकर्मियों, नियोजित शिक्षकों से पूछे कि उनपर क्या गुजर रही है.

NDA के फर्ज़ीवाड़े से जनता आक्रोशित है. हम जनप्रतिनिधि है और जनता के साथ खड़े है.” Nitish Oath RJD boycott

कल चुने गए थे NDA विधायक दल के नेता Nitish Oath RJD boycott

दिवाली के जश्न के बीच बिहार का सियासी पारा काफी गरम हो चुका है. कल सुबह जनता दल यूनाइटेड के नव निर्वाचित विधायकों की एक बैठक जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के घर पर हुई.

इस बैठक में सीएम पद के लिए नीतीश कुमार के नाम सर्वसम्मति से लिया गया. इस बैठक के बाद एनडीए विधयक दल की बैठक हुई.

इस बैठक में भी मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लग गई थी. Nitish Oath RJD boycott

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/nitish-kumar-oath/