वडोदरा: वाघोडिया क्रॉसिंग पुल पर आज सुबह एक आयशर टेम्पो और कंटेनर के बीच भीषण भीड़ंत में 12 लोगों की मौत हो गई.
जबकि इस हादसे में 19 से ज्यादा लोग घायल बताया जा रहे हैं. घायलों नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.Vadodara accident
आज तड़के हुआ दर्दनाक हादसा
मिल रही जानकारी के अनुसार आयशर टेम्पो में सवार होकर लोग सूरत से पावागढ़ दर्शन करने के लिए जा रहे थे.
इसी दौरान आज तड़के 3 बजे के आसपास वाघोडिया चौराहे के पास एक कंटेनर से टकरा गई. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.
हादसे में 12 लोगों की मौत
मृतकों की पहचान हंसाबेन जिनजा, भौतिक जिनजा, दिनेशभाई बदलानिया, देवांशी खड़िया, नैंसी जिनजूवाडिया, प्रिंस कलसरिया, उत्तम जिनजूवाडिया, ऋतिक जिनजूवाडिया और खोदाभाई अहीर के रूप में की गई है.
मूल रूप से भावनगर के तलाजा के निवासी हैं लेकिन सूरत के वराछा और पुणे गाँव में रहते थे. यह हीरा घुसने के काम से जुड़े हुए थे. Vadodara accident
यह लोग रात 12 बजे सूरत से पावागढ़ दर्शन के लिए जाने के लिए निकले थे. हादसे की जानकारी मिलने के बाद सूरत के वराछा और पुणे गांवों में रहने वाले परिवारजनों में गम का माहौछ छा गया है.
हादसे के बाद हाईवे पर ट्रैफिक जाम लग गया. दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव के काम को अंजाम दिया.
हादसे की जानकारी मिलने के बाद जिला कलेक्टर शालिनी अग्रवाल भी सुबह-सुबह पहुंच गई. उन्होंने कहा कि सभी घायलों को एसएसजी अस्पताल में भेज दिया गया है.
फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है.
इस दर्दनाक हादसे में पांच महिला, तीन पुरुष और दो बच्चों सहित 12 लोगों की मौत हो गई. जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. Vadodara accident
विजय रूपाणी ने ट्वीट कर जताया दुख
राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है. सीएम रूपानी ने लिखा दुर्घटना में घायल लोगों के जल्द स्वास्थ होने की कामना की. Vadodara accident
अधिकारियों को सभी जरूरी आवश्यकताओं को पूरा करने के निर्देश दिए. जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. मैं दिवंगत आत्माओं की प्रार्थना करता हूं. शांति…
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-14/