गुजरात कोरोना संक्रमित (Gujarat Corona) मरीजों की कुल संख्या 1,92,982 हो गई है. गुरुवार को राज्य में 1,340 नए मामले दर्ज किए गए. एक महीने के बाद नए मामलों में इतनी बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं गुजरात में कोरोना (Gujarat Corona) से सात और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद इस महामारी के कारण जान गंवाने वालों की कुल संख्या 3,830 हो गई है.
राज्य में पिछले 24 घंटों में 54,907 कोरोना (Gujarat Corona) परीक्षण किए हैं. वहीं बीते पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना से 1,113 मरीज ठीक हुए. इसके बाद राज्य में रिकवरी रेट 91.45% तक पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें: कोरोना वॉरियर्स के बच्चों के लिए MBBS और BDS में रिजर्व होगी सीट
राज्य में फिलहाल 12,677 सक्रिय मामले हैं जिनमें से 87 वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. वहीं प्रदेश में अब तक 1,76,475 मरीज इस बीमारी (Gujarat Corona) से उबर चुके हैं.
ताजा मामलों की स्थिति
राज्य में इस बीमारी (Gujarat Corona) के कारण सात और मौतें हुईं. इनमें से तीन अहमदाबाद में, दो सूरत में और एक-एक वडोदरा और गांधीनगर पाटन में हुई हैं. इसके साथ ही अहमदाबाद में कोरोना के कारण 1,954 लोगों की मौत हो चुकी है. सूरत में मरने वालों की संख्या बढ़कर 94 हो गई है, जबकि वडोदरा में 214 और गांधीनगर में 98 लोगों की मौत हुई है.
नए मामलों (Gujarat Corona) की बात करें तो सूरत शहर में 195 नए मामले दर्ज किए गए जबकि जिले से 44 मामले सामने आए. इसी तरह, अहमदाबाद निगम क्षेत्र में 230 नए मामले मिले, जबकि जिले में 16 नए मरीज सामने आए हैं. वडोदरा और गांधीनगर निगमों में क्रमशः 106 और 50 मामले दर्ज किए गए हैं.
गुजरात हाईकोर्ट के दो जज संक्रमित
उधर अहमदाबाद में जारी कोरोना के कहर के बीच गुजरात उच्च न्यायालय के दो जजों कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. पिछले कुछ महीनों में उच्च न्यायालय के विभिन्न विभागों में काम करने वाले कई कर्मचारियों भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद प्रशासनिक कार्य सीमित समय के लिए निलंबित कर दिया गया था.
एएमसी द्वारा पूरे अदालत परिसर को भी सेनेटाइज किया गया. कोरोना के कारण पिछले आठ महीनों में गुजरात उच्च न्यायालय में प्रशासनिक कार्य को तीन बार निलंबित किया गया है. उधर अहमदाबाद में शुक्रवार से रात्रि कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है.