गुजरात में कोरोना (Gujarat Covid-19) संक्रमण की दूसरी लहर साफ देखी जा सकती है. राज्य में एकबार फिर नए मामलों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना (Gujarat Covid-19) के 1420 नए मामले सामने आए हैं. पिछले दो महीने में यह पहला मौका है जब इतनी पड़ी संख्या में नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना (Gujarat Covid-19) के कुल मालों की संख्या 1,94,402 तक पहुंच गई है.
वहीं बीते 24 घंटे में राज्य में 7 और लोगों की मौत से इस महामारी (Gujarat Covid-19) के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 3837 हो गई है.
सक्रिय मामलों की स्थिति
वहीं राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 1040 रोगियों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. अब तक, कुल 1,77,515 लोग कोरोना (Gujarat Covid-19) पर विजय प्राप्त कर चुके हैं. वर्तमान में राज्य (Gujarat Covid-19) में 13050 सक्रिय मामले हैं. इन सक्रिय मामलों में 12,958 मरीजों की हालत स्थिर है जबकि 92 मरीज वेंटिलेटर पर हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोना: यूपी में फिर बढ़ा संक्रमण का आतंक, हरियाणा में 30 नवंबर तक स्कूल बंद
ताजा मामलों की स्थिति
ताजा मामलों की बात करें तो अहमदाबाद शहर में सर्वाधिक 305 मरीज मिले हैं. इसके अलावा सूरत शहर में 205, वडोदरा शहर में 116, राजकोट शहर में 83, बनासकांठा और राजकोट में 54-54, गांधीनगर कॉर्पोरेशन और मेहसाणा में 52-52, पाटन में 49 और सूरत में 41 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
कोरोना वायरस (Gujarat Covid-19) से राज्य में 7 और लोगों की मौत हो गई. इनमें से 3 की मृत्यु अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में जबकि सूरत कॉर्पोरेशन में दो और पाटन और राजकोट में एक-एक लोगों की मौत हुई. राज्य में पिछले 24 घंटों में कुल 67,901 कोरोना टेस्ट किए गए. गुजरात में अब तक कुल 71,01,057 कोरोना टेस्ट किए गए हैं.
अहमदाबाद में कर्फ्यू
कोरोना पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार ने एक बार फिर से अहमदाबाद में आज रात 9 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया है. अहमदाबाद में अगर आप बिना मास्क पहने घर से निकलते हैं तो आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है और पुलिस मामला भी दर्ज करेगी.
शुक्रवार को रात 9 बजे से कर्फ्यू लागू होने के साथ ही दिन के समय मास्क नहीं पहनने वालों के साथ-साथ सामाजिक दूरी का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अहमदाबाद पुलिस कोरोना के दूसरे राउंड में नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करेगी.