Gujarat Exclusive > देश-विदेश > मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में फिर से लॉकडाउन लगाने की दी चेतावनी

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में फिर से लॉकडाउन लगाने की दी चेतावनी

0
742

देश में कोरोना की दिन प्रतिदिन खराब होती स्थिति को लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सख्त नाराजगी का इजहार किया है. Maharashtra Lockdown

कोर्ट ने आज सुनवाई के बाद दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात और असम सरकार को अपने यहां कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर राज्य में लॉकडाउन की चेतावनी देते हुए लोगों ने नियमों का पालन करने की अपील की.

कोरोना की दूसरी लहर सुनामी की तरह फैल सकती है

एक वक्त था जब पूरे भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की लिस्ट में महाराष्ट्र पहले पायदान पर था. लेकिन आज दिल्ली पहले पायदान पर पहुंच गया है.

मिल रही जानकारी के अनुसार दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर चल रही है. इस बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर लोग कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करते तो महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर सुनामी की तरफ फैलेगी. Maharashtra Lockdown

यह भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, गुजरात सरकार को लगाई फटकार

नियमों का पालन करने की ठाकरे ने की अपील

दिवाली के मौके पर मुंबई में भी आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. इस मामले को लेकर ठाकरे ने लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि कुछ जगहों पर आज भी लोग नियमों का पालन नहीं करते. Maharashtra Lockdown

मुख्यमंत्री ठाकरे ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मैं आपसे अनावश्यक इधर-उधर घूमन से बचने की अपील करता हूं.

अगर किसी बाहर जाना ही पड़े तो मास्क जरूर लगाएं और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन जरूर करें.

रात में कर्फ्यू लगाने नहीं खत्म होगा कोरोना Maharashtra Lockdown

गौरतलब है कि पिछले दिनों ठाकरे सरकार ने राज्य के धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दी थी. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि मुझे कुछ लोग अन्य राज्यों की तरह रात में कर्फ्यू लगाने की सलाह दे रहे हैं.

लेकिन मेरा मानना है कि ऐसी पाबंदी लगाने के बाद भी कुछ ज्यादा हासिल नहीं किया जा सकता है.

ठाकरे ने कहा कि तालाबंदी में ढील देने का यह मतलब बिल्कुल भी ना निकाला जाए कि कोरोना का संकट खत्म हो गया. सावधानी की जितनी जरूरत पहले महसूस की जा रही थी उतनी ही आज भी जरूरी है. Maharashtra Lockdown

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-building-inaugurated/