गुजरात में कोरोना वायरस (Gujarat Corona) की चपेट में आने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी बीच मंगलवार को राज्य में कोरोना संक्रमितों (Gujarat Corona) की कुल संख्या दो लाख के पार पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटों में गुजरात में कोरोना (Gujarat Corona) के 1510 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,00,409 तक पहुंच गई है.
वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण गुजरात (Gujarat Corona) में 16 और लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना (Gujarat Corona) से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 3892 तक पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें: यूपी में लव जिहाद के कानून पर लगी मुहर, कैबिनेट की बैठक में पास हुआ प्रस्ताव
14 हजार से ज्यादा सक्रिय मामले
उधर नए मामलों में तेजी के बाद सक्रिय मामले भी अब 14 हजार के पार पहुंच गए हैं. राज्य में फिलहाल 14,044 सक्रिय मामले हैं, जबकि कुल 1,82,473 लोग कोरोना (Gujarat Corona) को मात देने में सफल हुए हैं. आज राज्य में कुल 1286 मरीज ठीक हुए. कुल सक्रिय मामलों में से 94 मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि 13,950 लोगों की हालत स्थिर है. वहीं आज राज्य के विभिन्न जिलों में 84,625 कोरोना (Gujarat Corona) टेस्ट हुए. राज्य में अब तक 73,89,330 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. राज्य में रिकवरी रेट 91.05 प्रतिशत है.
अहमदाबाद में 12 लोगों की मौत
अहमदाबाद में कोरोना से जान गंवाने वालों की तादात चिंता का विषय बनती जा रही है. आज राज्य में कुल 16 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई. इनमें से अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में सर्वाधिक 12 मौतें हुईं जबकि सूरत कॉर्पोरेशन में तीन और बोटाद में एक व्यक्ति की मौत हुई. वहीं नए मामलों की बात करें तो बीते 24 घंटे में अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में सर्वाधिक 323 नए मरीज मिले. इसके अलावा सूरत कॉर्पोरेशन 219, वडोदरा कॉर्पोरेशन 141, राजकोट कॉर्पोरेशन में 83 नए मामले सामने आए आए हैं.