बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिलने वाली शानदार जीत के बाद विधानसभा अध्यक्ष चुनाव में भी एनडीए को कामयाबी मिली है.
एनडीए के उम्मीदवार विजय सिन्हा को विधानसभा का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है.Lalu Yadav Audio
लेकिन चुनाव से ठीक पहले बिहार की राजनीति उस वक्त गरम हो गई जब पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने लालू प्रसाद यादव का एक कथित ऑडियो जारी कर भाजपा विधायक को लालच देने का आरोप लगाया.
लालू के कथित ऑडियो को जारी कर लगाया आरोपLalu Yadav Audio
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और चारा घोटाले के आरोपी लालू प्रसाद यादव का जो कथित ऑडियो जारी किया गया उसमें वह भागलपुर की पीरपैंती विधानसभा सीट से चुनकर आए ललन पासवान को लालच दे रहे हैं.Lalu Yadav Audio
लालू यादव ऑडियो में कह रहे हैं कि स्पीकर के चुनाव में हम लोगों का साथ दो इसके जवाब में विधायक कह रहे हैं कि पार्टी में हैं तो लालू कह रहे हैं कि कोरोना का बहाना बनाकर अब्सेंट हो जाओ.
सुशील मोदी द्वारा जारी आवाज लालू प्रसाद यादव का है या नहीं, इसकी पुष्टि (गुजरात एक्सक्लूजिव) नहीं करता है.Lalu Yadav Audio
यह भी पढ़ें: NDA के उम्मीदवार विजय सिन्हा बिहार विधानसभा का चुने गए स्पीकर
#WATCH | लालू जी का फोन आया था तो मेरे PA ने फोन उठाया। मुझे लगा बधाई के लिए फोन किया है। वो कहने लगे कि स्पीकर को गिराना है तत्काल गिराना है। हमने ऐसा करने से मना कर दिया: लालू प्रसाद यादव के वायरल ओडियो पर भाजपा नेता ललन पासवान pic.twitter.com/5Z0OedIQUs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2020
लालू से बात करने वाले भाजपा विधायक ने दी सफाई
इस मामले को लेकर भाजपा विधायक ललन पासवान ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा कि “लालू जी का फोन आया था तो मेरे PA ने फोन उठाया.
मुझे लगा बधाई के लिए फोन किया है. वो कहने लगे कि स्पीकर को गिराना है तत्काल गिराना है. हमने ऐसा करने से मना कर दिया.”Lalu Yadav Audio
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने के बाद बाकी बचे चार सदस्यों को प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी ने शपथ दिलवाया.
उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई. मांझी ने सबसे पहले सर्वसम्मति से सदस्यों को अध्यक्ष पद के चुनाव करने को कहा. लेकिन विपक्ष ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया.
इसके बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई. एनडीए के उम्मीदवार को 126 और महागठबंधन को 114 वोट मिले हैं.Lalu Yadav Audio
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bjp-lalu-prasad-audio/