Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में लगातार चौथे दिन 1500 से ज्यादा नए मामले मिले

गुजरात में लगातार चौथे दिन 1500 से ज्यादा नए मामले मिले

0
534

गुजरात में कोरोना के मामले  (Gujarat Corona Case) एकबार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. राज्य के कुछ जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने के बावजूद गुरुवार को राज्य में लगातार चौथे दिन 1500 से ज्यादा नए मामले  (Gujarat Corona Case) मिले. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1560 नए मामले  (Gujarat Corona Case) सामने आए हैं. वहीं इस दौरान कोरोना ने 16 और लोगों की जिंदगी लील ली है.

नए मामलों  (Gujarat Corona Case) के बाद गुजरात में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,03,509 तक पहुंच गई है. वहीं राज्य में कोरोना से मौत का आंकड़ा 3922 तक पहुंच गया है. गुजरात में आज 70820 कोरोना टेस्ट किए गए. राज्य में अब तक 7551609 कोरोना टेस्ट किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: 1 एम्बुलेंस में 4 शव, गांधीनगर में स्वास्थ्य सुविधाओं पर उठे सवाल

सक्रिय मामलों की स्थिति

नए मामले  (Gujarat Corona Case) में तेजी के कारण अब सक्रिय मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. मौजूदा समय में राज्य में 14,529 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1,85,058 लोग कोरोना को हराने में सफल हुए हैं. आज राज्य में कुल 1302 रोगी ठीक हुए. राज्य में फिलहाल वेंटिलेटर पर 92 मरीज हैं जबकि 14,439 लोगों की हालत स्थिर है. राज्य में रिकवरी रेट 90.93 प्रतिशत है.

अहमदाबाद में सर्वाधिक मौतें

नए मामलों में अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में सर्वाधिक 337, सूरत कॉर्पोरेशन में 231, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 140, राजकोट कॉर्पोरेशन में 87, पाटन में 64, सूरत में 58, राजकोट में 51, बनासकांठा में 41, मेहसाणा और वडोदरा में 40-40 जबकि गांधीनगर में 36 नए मामले सामने आए हैं.

नए मामलों के साथ साथ अहमदाबाद में मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है. आज राज्य में कुल 16 लोगों की मौत हो गई जिनमें से अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 12, सूरत कॉर्पोरेशन में तीन और वडोदरा कॉर्पोरेशन में एक व्यक्ति की मौत हुई.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें