ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के लिए मतदान आज सुबह 7 बजे से चल रहा है. बीजेपी ने पहली बार किसी नगर निगम चुनाव में पहली बार इतनी ताकत से चुनाव लड़ रही है.
यही वजह से देश के हाई प्रोफाइल नगर निगम में शामिल हो चुका है.
भाजपा की ओर से गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और योगी आदित्यनाथ ने चुनावी प्रचार में हिस्सा लिया था.
वहीं AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी इस चुनाव में पूरे दम खम के साथ उतरे. GHMC Elections
150 सीटों पर 1122 प्रत्याशी चुनावी मैदान में
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम की 150 सीटों पर 1122 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. आज इन उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला मतदाता करेंगे.
हैदराबाद में अब तक हुए चुनावों में वोटिंग फीसदी 50 के पार नहीं पहुंच सकी है. नगर निगम चुनाव ही नहीं बल्कि विधानसभा और लोकसभा में भी वोटिंग का यही फीसदी देखने को मिला है.
ऐसे में कोरोना संकटकाल में मतदाताओं को बूथों तक ले जाना और वोटिंग प्रतिशत बढ़ाना किसी बड़े चैलेंज से कम नहीं
हैदराबाद में मतदाताओं का गणित GHMC Elections
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के लिए आज सुबह 7 से बजे से मतदान शुरू हुआ मतदान की प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलेगा. इसमें 74,44,260 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
इनमें 38,89,637 पुरुष और 35,76,941 महिला जबकि थर्ड जेंडर के 678 मतदाता हैं. नगर निगम चुनाव के लिए 2927 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वोटों की गिनती चार दिसंबर को होगी.
दिलचस्प हुआ नगर निगम चुनाव GHMC Elections
बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि भाजपा अगर चुनाव में कामयाबी हासिल करेगी तो हैदराबाद का नाम बदल दिया जाएगा.
योगी के इस बयान पर हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने हमला बोलते हुए कहा था कि तुम्हारा नाम बदल जाएगा, लेकिन हैदराबाद का नाम नहीं.
इतना ही नहीं उन्होंने इस मौके पर भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि हैदराबाद के लोगों को पाकिस्तानी कहने वाले लोगों को यहां की जनता वोट देकर जवाब देगी.
ओवैसी ने कहा, यूपी के मुख्यमंत्री यहां आकर कहते हैं कि हैदराबाद का नाम बदल देंगे. अरे क्या उन्होंने इस काम का ठेका ले रखा है.
इतना ही नहीं ओवैसी ने भाजपा पर सांप्रदायिक होने का आरोप लगाया. GHMC Elections
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-civil-hospital-negligence/