Gujarat Exclusive > राजनीति > कृषि कानून विरोध: अहंकार की कुर्सी से उतरकर सोचिए और किसान का अधिकार दीजिए: राहुल गांधी

कृषि कानून विरोध: अहंकार की कुर्सी से उतरकर सोचिए और किसान का अधिकार दीजिए: राहुल गांधी

0
839

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन छठे दिन भी जारी है. दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर किसान डेरा जमा कर आरपार की लड़ाई के लिए बैठे हैं. Farmer protests Rahul Gandhi

किसान जहां कृषि कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. वहीं केंद्र सरकार आज एक बार फिर किसानों के साथ बैठक कर उनको समझाने की कोशिश करेगी.

केंद्र सरकार को जहां एक तरफ किसानों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है वहीं विपक्ष भी इस मामले पर हमलावर हो गई है.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर बोला हमला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी किसानों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन कर रहे हैं. बीते कुछ दिनों से लगातार राहुल गांधी ट्वीट कर सरकार पर हमला कर रहे हैं. Farmer protests Rahul Gandhi

राहुल गांधी ने आज सुबह ट्वीट कर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा कि सरकार को अपनी अहंकार की कुर्सी से उतरकर सोचना चाहिए और किसान को उसका अधिकार देना चाहिए.

यह भी पढ़ें: चुनने की स्‍वतंत्रता के खिलाफ है लव जिहाद कानून: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मदन लोकुर

 

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा “अन्नदाता सड़कों-मैदानों में धरना दे रहे हैं, और‘झूठ’ टीवी पर भाषण! किसान की मेहनत का हम सब पर क़र्ज़ है. Farmer protests Rahul Gandhi

ये क़र्ज़ उन्हें न्याय और हक़ देकर ही उतरेगा, न कि उन्हें दुत्कार कर, लाठियाँ मारकर और आंसू गैस चलाकर. जागिए, अहंकार की कुर्सी से उतरकर सोचिए और किसान का अधिकार दीजिए.”

राहुल गांधी इससे पहले भी बोल चुके हैं हमला Farmer protests Rahul Gandhi

कल कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जारी एक वीडियो में राहुल गांधी ने कहा- देशभक्ति देश की शक्ति की रक्षा होती है, देश की शक्ति किसान हैं.

सवाल उठता है कि आज किसान सड़कों पर क्यों है? हजारों किलोमीटर दूर से चलकर क्यों आ रहा है, ट्रैफिक क्यों रोक रहा है? Farmer protests Rahul Gandhi

उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि ये तीन कानून किसान के हित में है. अगर ये कानून किसान के हित में हैं, तो ये किसान इतना गुस्सा क्यों हैं, किसान खुश क्यों नहीं है?

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/meeting-government-and-farmers/