Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4 हजार के पार, 24 घंटे में 15 की मौत

गुजरात में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4 हजार के पार, 24 घंटे में 15 की मौत

0
457

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के गृहराज्य गुजरात में कोरोना के मामले (Gujarat Covid-19) फिर से बढ़ने लगे हैं. नए मामलों में बढ़ोतरी के साथ मरने वालों की तादात भी तेजी से बढ़ने लगी है और अब मौत का कुल आंकड़ा चार हजार को पार कर गया है. गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना (Gujarat Covid-19) के कारण 15 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में इस महामारी के कारण जान गंवाने वालों की कुल संख्या 4004 तक पहुंच गई है.

वहीं नवंबर के आखिरी दिनों में कहर बरपाने वाला कोरोना साल के आखिरी महीने में भी अपने चरम पर दिखा. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक,  साल के आखिरी महीने के पहले दिन राज्य में कोरोना (Gujarat Covid-19) के 1477 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,11,257 हो गई है. बीते 24 घंटे में राज्य में जिन 15 लोगों की मौत हुई है उनमें से अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 10, सूरत कॉर्पोरेशन में 2 जबकि अमरेली, पाटन और वडोदरा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन पर कनाडा के पीएम के बयान को भारत ने बताया ‘गैरजरूरी’

सक्रिय मामलों की स्थिति

फिलहाल गुजरात में कोरोना (Gujarat Covid-19) के 14,885 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1,92,368 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. आज राज्य में कुल 1547 रोगी डिस्चार्ज हुए. राज्य में वेंटिलेटर पर 81 मरीज हैं जबकि 14,804 लोगों की हालत स्थिर है. राज्य में रिकवरी रेट 91.06 प्रतिशत है। राज्य में वसूली दर 91.06 प्रतिशत है.

नए मामलों की ताजा स्थिति

नए मामलों (Gujarat Covid-19) की बात करें तो अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 311, सूरत कॉर्पोरेशन में 214, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 140, राजकोट कॉर्पोरेशन में 94, मेहसाणा में 67, सूरत में 50, खेड़ा में 48, वडोदरा में 41 और गांधीनगर में 34 नए मामले मिले हैं. गुजरात के विभिन्न जिलों में आज 68,852 कोरोना (Gujarat Covid-19) टेस्ट किए गए. राज्य में अब तक 78,94,467 कोरोना टेस्ट किए गए हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें