Gujarat Exclusive > यूथ > अभिनेता से नेता बनेंगे रजनीकांत, 31 दिसंबर को राजनीतिक पार्टी का करेंगे ऐलान

अभिनेता से नेता बनेंगे रजनीकांत, 31 दिसंबर को राजनीतिक पार्टी का करेंगे ऐलान

0
616

बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री और कांग्रेस की पूर्व नेता उर्मिला मांतोंडकर ने अभी कुछ दिन पहले शिवसेना के साथ जुड़कर नए सियासी पारी का आगाज कर दिया है. Rajinikanth Political Party

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत भी अभिनेता से नेता बनने का फैसला कर लिया है.

वह जल्द ही अपनी राजनीति पार्टी को लॉन्च करने का फैसला किया है. Rajinikanth Political Party

रजनीकांत ने ट्वीट कर दी जानकारी

सुपरस्टार रजनीकांत ने आज एक ट्वीट कर पिछले कुछ दिनों से चलने वाली चर्चा पर पूर्ण विराम लगा दिया है. Rajinikanth Political Party

रजनीकांत ने ट्वीट कर लिखा 31 दिसंबर को वह अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान करेंगे और फिर अगले साल जनवरी में पार्टी को लॉन्च करेंगे.

यह भी पढ़ें: ममता सरकार के खिलाफ भाजपा भी चलाएगी अभियान, 5 दिसंबर को होगा आगाज

अगले साल होने वाला है तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव

गौरतलब है कि अगले साल तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने वाला है. Rajinikanth Political Party

इसके पहले सोमवार को रजनीकांत ने अपनी पार्टी रजनी मक्कल मंदरम के जिला सचिवों से मुलाकात कर दावा किया था जल्द ही अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने के बारे में जानकारी देंगे.

डॉक्टरों ने दी है राजनीति में नहीं जाने की सलाह Rajinikanth Political Party

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले रजनीकांत ने कहा था कि उनका गुर्दा प्रतिरोपण हो चुका है. इसलिए उनके डॉक्टरों ने फिलहाल राजनीति में उनके प्रवेश के खिलाफ हैं.

हालांकि रजनीकांत पिछले दो सालों से राजनीति में सक्रिय हैं. वह एक बार नहीं बल्कि कई बार अभिनेता कमल हासन के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई थी. Rajinikanth Political Party

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/urmila-mantondkar-shiv-sena/