Gujarat Exclusive > राजनीति > हैदराबाद में जीत हमारी है, अगले साल मुंबई की बारी है: BJP नेता किरीट सौमेया

हैदराबाद में जीत हमारी है, अगले साल मुंबई की बारी है: BJP नेता किरीट सौमेया

0
551

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम की 150 सीटों पर 1 दिसंबर को संपन्न होने वाले चुनाव की मतगणना जारी है. शुरूआती रुझानों में बड़ा उलटफेर दिखाई दे रहा है.

सुबह 8 बजे से होने वाले मतगणना में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. BJP leader Kirit Soumeya

ऐसे में सवाल उठाने लगा है कि क्या ओवैसी अपना किला बचा पाएंगे या बीजेपी उनके किला में सेंध लगाने में कामयाब हो पाएगी.

किरीट सौमेया ने जीत का किया दावा BJP leader Kirit Soumeya

इस बीच भाजपा महाराष्ट्र इकाई के वरिष्ठ नेता किरीट सौमेया ने दिलचस्प ट्वीट कर हैदराबाद में जीत का भरोसा व्यक्त किया है.

सौमेया ने ट्वीट कर लिखा “हैदराबाद मे जीत हमारी है, अगले साल मुंबई की बारी है (मुंबई महापालिका BMC)

 

सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई भाजपा BJP leader Kirit Soumeya

हैदराबाद नगर निगम की 150 सीटों पर होने वाले चुनाव के बाद मतगणना जारी है. अभी तक के शुरुआती रुझानों में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आ रही है.

बीजेपी 88 सीटों पर आगे है. वहीं 33 सीटों पर टीआरएस और एआईएमआईएम 17 सीटों पर आगे चल रही है. अगर बीजेपी चुनाव जीतने में कामयाबी हासिल करती है.

तो यह पार्टी के लिए बड़ी उपलब्धि होगी. BJP leader Kirit Soumeya

मतगणना प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शुरू कर दी गई. वोटों की गिनती के लिए 30 स्थानों मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. इस प्रक्रिया को संपन्न कराने में 8,152 कर्मचारी लगें हैं.

मिल रही जानकारी के अनुसार हर मतगणना प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी इसके लिए हर मतगणना टेबल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

नगर निगम का चुनाव था इसलिए मत पत्रों का इस्तेमाल किया गया था इसलिए चुनावी नतीजे देर शाम तक आने की उम्मीद जताई जा रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ghmc-counting/