Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 1510 नए मामले मिले, 24 घंटे में 1627 मरीज हुए ठीक

गुजरात में कोरोना के 1510 नए मामले मिले, 24 घंटे में 1627 मरीज हुए ठीक

0
430

गुजरात में कोरोना (Gujarat Corona Case) संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 15 हजार को पार कर चुकी है. इसी बीच शुक्रवार को गुजरात में कोरोना के नए मामलों (Gujarat Corona Case) में तेजी देखने को मिली. पिछले 24 घंटों में गुजरात में कोरोना के 1510 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 18 और लोगों की मौत हो गई है.

राज्य में संक्रमित रोगियों की कुल संख्या (Gujarat Corona Case) 2,15,819 तक पहुंच गई है जबकि कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 4049 तक पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में कोरोना पर 1627 मरीजों ने विजय हासिल की है. गुजरात में कोरोना टेस्ट के आंकड़े 8 करोड़ के पार पहुंच गए हैं. आज कोरोना के 69,324 टेस्ट किए गए. इसके साथ, राज्य में अब तक 81,02,712 टेस्ट हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: किसानों ने 8 दिसंबर को किया भारत बंद का ऐलान, कल फिर सरकार से बातचीत

सक्रिय मामलों की ताजा स्थिति

स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़े के मुताबिक, गुजरात में कोरोना (Gujarat Corona Case) पर अब तक कुल 1,96,992 लोग विजय पा चुके हैं. वहीं राज्य में कोरोना की रिकवरी रेट 91.28 प्रतिशत हो गई है. वर्तमान में राज्य में 14,778 सक्रिय मामले हैं जिसमें से 96 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. वहीं 14,817 लोगों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

जिलों की ताजा हालत

राज्य में आज कोरोना ने 18 लोगों की जान ले ली जिसमें से सर्वाधिक संख्या अहमदाबाद से सामने आई. बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 13 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा सूरत कॉर्पोरेशन में 2 जबकि राजकोट, राजकोट कॉर्पोरेशन और वडोदरा में एक-एक व्यक्ति की जान गई है.

नए मामलों (Gujarat Corona Case) की बात करें तो अहमदाबाद में संक्रमण की गति में थोड़ी कमी आई है. बीते 24 घंटे में अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 298 नए मामले सामने आए हैं. वहीं सूरत कॉर्पोरेशन में 212, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 132, राजकोट कॉर्पोरेशन में 93, मेहसाणा में 64, राजकोट में 50 और बनासकांठा में 46 नए मरीज मिले हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें