गुजरात में कोरोना (Gujarat Coronavirus) संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. दिवाली के बाद राज्य में लगातार एक हजार से ज्यादा नए मामले प्रतिदिन दर्ज किए गए हैं. इसी कड़ी में शनिवार को गुजरात में कोरोना (Gujarat Coronavirus) के 1535 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं इस दौरान राज्य में 15 और लोगों की मौत इस महामारी के कारण हो गई.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, राज्य में कोरोना संक्रमित (Gujarat Coronavirus) लोगों की कुल संख्या 2,17,333 हो गई है. वहीं कोरोना से कुल मृत्यु का आंकड़ा 4064 तक पहुंच गया है. प्रदेश में आज 69,668 कोरोना टेस्ट किए गए. राज्य में अब तक 81,72,380 कोरोना टेस्ट किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: गुजरात हाईकोर्ट के न्यायाधीश जीआर उधवानी का निधन, कोरोना से थे संक्रमित
14,742 सक्रिय मामले
राज्य में सक्रिय मामलों (Gujarat Coronavirus) की बात करें तो वर्तमान में राज्य में 14,742 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1,98,527 लोग कोरोना पर विजय पाकर घर लौट चुके हैं. आज राज्य में कुल 1535 कोरोना मरीज ठीक हुए. राज्य में 90 मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि कुल सक्रिय मामलों में से 14,652 लोग स्थिर हालत में हैं. राज्य में रिकवरी रेट 91.35 प्रतिशत हो गई है.
जिलों की ताजा स्थिति
गुजरात में कोरोना (Gujarat Coronavirus) ने आज 15 और लोगों की जान ले ली. इसमे से अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में सर्वाधिक 9 लोगों की मौत हुई है जबकि राजकोट और सूरत निगम में 2-2 और अरावली और राजकोट कॉर्पोरेशन एक-एक की जान गई है.
नए मामलों में अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 296, सूरत कॉर्पोरेशन में 202, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 137, राजकोट कॉर्पोरेशन में 101, मेहसाणा में 73, राजकोट में 43, साबरकांठा में 43, वड़ोदरा में 41 और सूरत में भी इतने ही नए मामले दर्ज किए गए हैं.
गुजरात हाईकोर्ट के न्यायाधीश का निधन
उधर राज्य में बढ़ते कोरोना (Gujarat Coronavirus) के आंतक के बीच गुजरात हाईकोर्ट (Gujarat High Court) के न्यायाधीश जीआर उधवानी का शनिवार को निधन हो गया है. न्यायमूर्ति उधवानी कोरोना से संक्रमित थे और उनका ईलाज अहमदाबाद के एक अस्पताल में चल रहा था. उन्होंने 59 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.