Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में कमजोर पड़ा कोरोना का आतंक, सक्रिय मामलों की संख्या 4 लाख से नीचे आई

भारत में कमजोर पड़ा कोरोना का आतंक, सक्रिय मामलों की संख्या 4 लाख से नीचे आई

0
401

भारत में कोरोना (India Corona Cases) संक्रमण की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ती दिखाई दे रही है. हालांकि इसके बावजूद देश में कोरोना (India Corona Cases) संक्रमितों की कुल संख्या 96 लाख के पार पहुंच गई है. इन सबके बीच अच्छी बात ये है कि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर चार लाख से नीचे आ गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना (India Corona Cases) के 32,981 नए मामले दर्ज होने के बाद संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 96,77,203 हो गई है. अच्छी बात ये है कि बीते दिन 39,109 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं. अब कुल एक्टिव केस घटकर तीन लाख 96 हजार 729 हो गए.

यह भी पढ़ें: गुजरात में जारी है कोरोना का कहर, बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 1455 नए मामले

मरने वालों की संख्या में गिरावट

वहीं, बीते 24 घंटों में 391 मरीज़ों की वायरस (India Corona Cases) की वजह से मौत हुई है. रोजाना होने वाली मौत की संख्या 3 जुलाई के बाद सबसे कम है. अब तक हुई मौतों का आंकड़ा 1,40,573 पहुंच गया है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक 6 दिसंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 14,77,87,656 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,01,081 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

वहीं देश में कोरोना (India Corona Cases) रिकवरी रेट यानी संक्रमण से मुक्त होने की दर 94.44 प्रतिशत है जबकि संक्रमित मामलों में एक्टिव मरीज़ 4.09 फीसदी हैं. डेथ रेट 1.45 प्रतिशत और पॉजिटिविटी रेट यानी टेस्ट में संक्रमित आने की दर 4.11 प्रतिशत है.

दिल्ली में घटे मामले

वहीं राजधानी दिल्ली में 26 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच एक्टिव मामले 38,734 से घटकर 26,678 हुए हैं. दिल्ली में पिछले 10 दिनों में कोरोना के एक्टिव मामलों में करीब 31 फीसदी की गिरावट आई है जबकि पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या में 6.9% की बढ़ोतरी हुई है. राजधानी दिल्ली में रविवार को संक्रमण के 2,706 नए मामले सामने आए जबकि 69 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें