केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लागू तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन कर रहे हैं. किसानों के आंदोलन का आज 13 वां दिन है.
केंद्र सरकार किसानों से बातचीत कर बीच का रास्ता निकालने की कोशिश कर रही है. लेकिन किसान कानून को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.
किसानों ने आंदोलन को तेज कर आज भारत बंद का ऐलान किया है. इस ऐलान का ज्यादातर राजनीतिक दल सपोर्ट कर रहे हैं.
आप ने लगाया पुलिस पर आरोप Delhi Police
इस बीच आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया है कि भाजपा की शह पर पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाउस अरेस्ट कर लिया है.
पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “गृह मंत्रालय के निर्देश पर दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री को घर में नजरबंद कर दिया है.
उन्होंने कहा कि जब से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सिंघु बॉर्डर पर आंदोलनकारी किसानों से मिलकर आए हैं. Delhi Police
तब से पुलिस किसी को न तो घर से निकलने की इजाजत दे रही है और न ही बाहर से किसी को घर में जाने दिया जा रहा.
दिल्ली पुलिस ने आरोपों का किया खंडन
आरोप के बाद दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री कल शाम को भी बाहर गए थे और उनके आवास में आने-जाने पर कोई बंदिश नहीं है.
आरोप के बाद उत्तरी दिल्ली के डीसीपी के ट्विटर हैंडल से शेयर की गई एक तस्वीर में वहां पुलिस की बैरिकेडिंग वगैरह नहीं देखी जा रही है.
पुलिस ने दावा किया है वो कानून के तहत अपनी गतिविधियां जारी रखने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र हैं. Delhi Police
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल सिंघु बॉर्डर पर किसानों से मुलाकात करने पहुंचे थे. Delhi Police
इस दौरान उन्होंने किसानों के भारत बंद को समर्थन का ऐलान किया था. मुख्यमंत्री ने यहां किसानों के लिए किए गए इंतजामों का भी जायजा लिया था.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kisan-bharat-bandh-announcement-2/