Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के कुल मामले 2.27 लाख के पार, 1175 नए मरीज मिले

गुजरात में कोरोना के कुल मामले 2.27 लाख के पार, 1175 नए मरीज मिले

0
383

गुजरात में कोरोना वायरस (Gujarat Corona) के ताजा मामलों में थोड़ी सी गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि राज्य में कोरोना (Gujarat Corona) के कुल मामले दो लाख 27 हजार के पार पहुंच गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना (Gujarat Corona) के 1175 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही गुजरात में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,27,683 हो गई है.

वहीं कोरोना (Gujarat Corona) से पिछले 24 घंटे में 11 और लोगों की मौत हो गई. वहीं प्रदेश में रोजाना 50 हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं जिसकी वजह से संक्रमण को काबू पाने में मदद मिल रही है. अब तक कोरोना के कारण राज्य में 4171 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. और 55,989 टेस्ट किए गए. इसके साथ, राज्य के विभिन्न जिलों में अब तक 86,69,576 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: किसानों के समर्थन में सोमवार को उपवास रखेंगे दिल्ली के सीएम केजरीवाल

13,298 सक्रिय मामले

राज्य (Gujarat Corona) में वर्तमान में 13,298 सक्रिय मामले हैं, जबकि अब तक कुल 2,10,214 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. राज्य में आज कुल 1347 मरीज ठीक हुए. कुल सक्रिय मामलों में वर्तमान में राज्य में वेंटिलेटर पर 65 मरीज हैं जबकि 13233 लोगों की हालत स्थिर है. राज्य में कोरोना की रिकवरी रेट 92.33 प्रतिशत है.

ताजा मामलों की स्थिति

ताजा मामलों (Gujarat Corona) की स्थिति के बात करें तो अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 239 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा सूरत कॉर्पोरेशन में 148, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 112, राजकोट कॉर्पोरेशन में 99, मेहसाणा में 51, वडोदरा में 40, गांधीनगर में 35, राजकोट में 30, अमरेली में 29, जामनगर कॉर्पोरेशन में नए मरीज मिले हैं. राज्य में कोरोना द्वारा आज कोरोना के कारण 11 लोगों की जान गई. इनमें से अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 8 और सूरत कॉर्पोरेशन में 3 लोगों की मौत हो गई.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें